बाबुल सुप्रियो ने टोपी और सफेद कुर्ता पहना तो हुए ट्रोल सोशल मीडिया पर.
बाबुल सुप्रियो ने टोपी और सफेद कुर्ता पहनना तो सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.सोशल मीडिया पर जैसे ही बाबुल सुप्रियो की फोटो वायरल हुई जिसमें वह मुस्लिम समुदाय की टोपी और सफेद रंग का कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं उसको देखने के बाद यूजर्स ने बाबुल सुप्रियो को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
कुछ ने कहा ”यह रंग बदलता इंसान है”. तो कुछ ने कहा ”पाला बदला तो सब कुछ बदल लिया” इस तरह के तमाम कमेंट्स बाबुल सुप्रियो के लिए आ रहे हैं.
बंगाल के बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी पार्टी की तरफ से बाबुल सुप्रियो को बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है’. जिसके लिए बाबुल सुप्रियो ने प्रचार करना शुरू कर दिया है. अपने चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने एक सभा में भाषण दिया और अपने इस चुनावी प्रचार में उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता और टोपी पहन रखी थी और जहां वह खड़े थे वहां पीछे बैनर पर उर्दू में लिखा हुआ था इस पर भी यूजर्स ने ट्रोल करते हुए लिखा बंगाल में चुनाव लड़ रहे हैं और पीछे बैनर पर बांग्ला भाषा का कुछ भी नजर नहीं आ रहा.
पहले बीजेपी में मंत्री थे
पहले बीजेपी में मंत्री हुआ करते थे लेकिन मंत्री पद से हटाए जाने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कुछ ही दिनों में पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था और साथ ही उन्होंने उस वक्त यह भी कहा था की वह किसी भी पार्टी को ज्वाइन नहीं करेंगे, उनके इस ऐलान से ऐसा लगता था कि अब वह राजनीति से थक गए हैं और उससे दूर जाना चाहते हैं.
लेकिन टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के इसरार करने पर बाबुल सुप्रियो ने दोबारा राजनीति में आने की सोची और उन्होंने टीएमसी ज्वाइन कर ली और आब उन्हें विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी की तरफ से बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाकर उतारा गया है.