Bade miyan chote miyan box office flop
Bade miyan chote miyan box office flop अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म Bade miya chote miya बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग रही है/ रिलीज होते ही यह फिल्म ओंधे मुंह गिर गई/
अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ की जोड़ी का इतना बुरा हाल होगा/ यह किसी ने सोचा भी नहीं था लेकिन दर्शकों ने एक सिरे से फिल्म को नकार दिया/ आलम यह है कि किसी भी थिएटर में चले जाइए तो या तो शो कैंसिल हो चुके होंगे या फिर इतनी तादाद में लोग बैठे होंगे जिनको आप उंगली पर गिन सकते हैं/
कुछ थिएटर में आप जाएंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आपने पूरा थिएटर खरीद लिया है और अकेले आप इस फिल्म के मालिक हैं/ दूर-दूर तक कोई दर्शक नजर नहीं आ रहा / जो बड़े मियां छोटे मियां को देखने का कष्ट करें/
Bade miyan chote miyan पहले 10 अप्रैल को रिलीज हो रही थी
ईद एक दिन बढ़ गई इसके चलते फैसला यह लिया गया की फिल्म को 11 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा लेकिन कुछ फर्क नहीं पड़ा /जो हाल 10 को होता वही हाल 11 को भी है/ हर तरफ शून्य है/ एक सन्नाटा है बड़े मियां छोटे मियां के नाम का/
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने बड़े मियां छोटे मियां को प्रमोट करने में एड़ी चोटी का जोर लगा लिया/ जितनी मुमकिन कोशिश हो सकती थी कर डाली लेकिन रिजल्ट जीरो है/ कहां-कहां इस फिल्म का प्रमोशन नहीं किया गया/
दुबई तक होकर आ गए यह लोग फिल्म को प्रमोट करने के लिए लेकिन जितने टिकट्स sale हुए हैं उससे तो ऐसा लगता है कि दुबई की ट्रिप का खर्चा भी नहीं निकल पाएगा क्योंकि वहां भी बहुत सारा प्रमोशन किया गया है इस फिल्म का /
अक्षय के करियर की नाव डूबती नजर आ रही है
फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने इतनी लंबी-लंबी हाकी कि उन्होंने आज तक अपनी जिंदगी में इतना अच्छा एक्शन नहीं किया/ इससे अच्छी कोई फिल्म नहीं की लेकिन यह सब बातें हैं जो उन्होंने की थी दर्शकों को लुभाने के लिए/ उसमें दर्शक फंसे नहीं/ अब दर्शक भी इतने समझदार हो गए हैं कि लिफाफा देखकर मजमून पढ़ लेते हैं और उन्हें लिफाफे से समझ आ गया था की अंदर क्या लिखा है Bade miya chote miya में/
Akshay kumar कि फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला जारी है/ अगर पीछे पलट कर देखते हैं तो बहुत दूर तक अक्षय की कोई भी hit film नजर नहीं आ रही/ जिस फिल्म पर भी नजर डालिए उसे पर flop का ठप्पा लगा होता है/
टाइगर श्रॉफ का भी यही हाल हो गया है/ टाइगर श्रॉफ भी एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देते आ रहे हैं/ अक्षय का तो समझ अता है कि उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में भी की हैं और अब उनके करियर का ढलान आ चुका है लेकिन टाइगर श्रॉफ का कैरियर तो अभी उड़ान पर है और ऐसे में लगातार फिल्में फ्लॉप देंगे तो वह खुद भी जानते हैं कि बॉलीवुड में टैलेंट की कमी नहीं है/ सिर्फ एक्शन और डांस करने से कुछ नहीं होगा/ फिल्मों में टिकना है तो एक्टिंग भी जरूरी है और अच्छी फिल्में चुनना भी जरूरी है/
डिस्ट्रीब्यूटर एक्जीबिटर्स का बुरा हाल है
Bade miya chote miya को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर और एक्जीबिटर्स का बुरा हाल है/ उनके समझ में नहीं आ रहा कि वह क्या करें/ अक्षय अक्षय और टाइगर के भ्रम में आकर ओखली में सर दे दिया लेकिन अब होश फाख्ता हो चुके हैं क्योंकि बड़े मियां चोटे मियां के शोस कैंसिल हो रहे हैं/
गेटिं गैलेक्सी के मलिक का कहना है कि रिलीज होते ही फिल्म सिसकियां ले रही है /अभी तीन दिन निकल नहीं पा रहे हैं मंडे से तो क्या होगा इसके बारे में वह सोचना भी नहीं चाहते क्योंकि उन्हें बहुत बड़ा नुकसान सामने नजर आ रहा है/
सब दुआ कर रहे हैं कि कैसे भी करके दर्शक थिएटर में आ जाएं लेकिन दुआ से काम नहीं चलने वाला/ अब हालात ऐसे कि जहां पर दूसरे प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों के टिकट को बेचने के लिए एक पर एक फ्री कर रहे हैं/ उस लिहाज से देखा जाए तो छोटे मियां और बड़े मियां के प्रोड्यूसर्स को एक पर चार टिकट फ्री और दर्शकों को घर से लाने और उनका घर तक पहुंचाने की सुविधा भी देनी पड़ेगी/