Skip to content

गंगूबाई काठियावाड़ी पर आपत्ति जताई भारती ने

गंगूबाई काठियावाड़ी पर आपत्ति जताई गंगूबाई की नवासी भारती ने.

गंगूबाई काठियावाड़ी की नवासी भारती ने आपत्ति जताई है, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर. उन्होंने कहां कि संजय लीला भंसाली ने उनकी नानी गंगूबाई काठियावाड़ी को ”गंगू मां” की जगह बाई बना दिया.इसकी इजाजत उन्हें किसने दी, उनकी छवि को पूरी तरह नष्ट कर दिया. गंगूबाई काठियावाड़ी जोकि ”गंगू मां” थी उनको वैश्या दिखाया, फिल्म में जिस्म का धंधा करने वाली औरतों की तरह पेश किया गया है उनको. इसके लिए उनकी पोती भारती को सख्त आपत्ति है.भारती का कहना है कि उनकी नानी ”गंगू मां” ने कमाठीपुरा में बहुत सामाजिक काम किया. वहां की औरतें और बच्चियों को पढ़ाया उनके लिए जिंदगी के नए रास्ते खोलें..

भारती ने बताया कि उन्हें हुसैन जैदी की किताब के बारे में भी कोई मालूमात नहीं है. भारती का कहना है कि उनकी नानी ”गंगू मां” काठियावाड़ी जो काठियावाड़ से मुंबई लाई गई थी जिन्हें रमणीक लाल ने ₹500 में बेचकर वेश्या व्यवसाय में जाने के लिए मजबूर कर दिया था इन सब बातों पर भी भारती ने आपत्ति जताई है.”गंगू मां” को गंगूबाई बनाकर संजय लीला भंसाली ने ना सिर्फ उनकी नानी बल्कि उनके परिवार की इज्जत के साथ भी खिलवाड़ किया है.

उनका कहना है कि संजय लीला भंसाली ने उनसे या उनके परिवार से ”गंगू मां” काठियावाड़ी के बारे में न कभी मिलने की कोशिश की, ना कभी उनके बारे में जानने की कोशिश की लेकिन जिस तरह से उनको पेश किया गया है. उनकी छवि को धूमिल करता है. गंगूबाई काठियावाड़ी के बारे में भारती को यानी कि अपनी नानी के बारे में भारती को डेढ़ साल पहले पता चला जब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तभी से उनका कहना है कि उनके पूरे परिवार की गरिमा को चोट पहुंची है समाज में उनकी इज्जत को ठेस लगी है.

25 फरवरी को थिएटर में होगी.

25 फरवरी को थिएटर में होगी गंगूबाई काठियावाड़ी जिसे संजय लीला भंसाली ने बनाया है. इस फिल्म में आलिया भट्ट मेन protagonist हैं और अजय देवगन भी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं.फिल्म के ट्रेलर ने पहले से ही दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रखा है, बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं दर्शक इस फिल्म को सिनेमा घर में देखने का. फिल्म के गाने भी सबके जहन में बस्ते जा रहे हैं.अब ऐसे में यह नई कॉन्ट्रोवर्सी फिल्म की पब्लिसिटी को और हवा देगी.