Skip to content

Bhool Bhulaiya 3 Review जानिए कैसी बनी है फिल्म

Bhool Bhulaiya 3 Review

Bhool Bhulaiya 3 Review जानिए कैसी बनी है फिल्म| दिवाली के मौके पर दर्शकों को सौगात देने के लिए बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में टकराई एक थी सिंघम तो दूसरी थी भूल भुलैया 3|

बात भूल भुलैया 3 की करते हैं जिसमें Kartik Aryan, Tripti Dimri, Vidya Balan, Madhuri Dixit अहम किरदार निभाते नजर आए |फिल्म को डायरेक्ट किया है anees bazmee ने|

सबसे पहले फिल्म की कहानी की बात करते हैं ”Bhool Bhulaiya 3 Review जानिए कैसी बनी है फिल्म”

फिल्म का opening short ही बहुत जबरदस्त है| पहले फ्रेम से फिल्म ने ग्रिप पकड़नी शुरू कर दी थी| काफी इंटरेस्टिंग अंदाज में फिल्म की शुरुआत हुई|

200 साल पुरानी कहानी का ताना बाना गया है बुना गया है|जहां पर एक हवेली दिखाई गई है और उस हवेली में दो राजकुमारियां एक राजकुमार को दिखाया गया है लेकिन यह सब धीरे-धीरे अनफोल्ड होता है| यानी की शुरुआती दौर से ही यह सब नहीं बताया गया है कि इस कहानी में दो राजकुमारियां एक राजकुमार है|

जिस अंदाज में भूल भुलैया 3 की कहानी का ताना-बाना बुना गया है काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है| बहुत ज्यादा तो आपको नहीं बता सकते क्योंकि आपका मजाक किरकिरा हो जाएगा |कहानी अपने आखिरी सीन तक करवटें बदलती है|

फिल्म में सस्पेंस भी है, हॉरर भी है और खूब सारी कॉमेडी भी है| हॉरर के बीच में कॉमेडी बहुत अच्छी तरह gel की गई है जो की माहौल को कभी ठंडा कभी गरम बनाती है |कॉमेडी साइड में राजपाल यादव और संजय मिश्रा का काम बहुत जबरदस्त है|

Bhool Bhulaiya 3 Review
Bhool Bhulaiya 3 Review जानिए कैसी बनी है फिल्म

 बात एक्टिंग की करते हैं

एक्टिंग के मामले में दो बड़े पावर हाउस मौजूद थे फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित| कार्तिक आर्यन ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है और tripti dimri का भी काम तारीफ के काबिल है|

विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जो कि दोनों ही मंजे हुए कलाकार हैं और जिस तरह की एक्सपेक्टेशन इनसे हमेशा रहती है और जिस तरह से यह हमेशा ही ऑडियंस की एक्सपेक्टशंस पर खरी उतरते हैं| इस फिल्म में भी दोनों का किरदार और काम बेहद सराहनीय है| दोनों ने जमकर एक्टिंग की है और अपनी एक्टिंग के दम पर scenes में खूब जान डाली है|

थोड़ी सी कहीं पर फिल्म मात अगर खाती है तो वह गानों में| जहां पर विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के किरदारों को AI के जरिए छोटा दिखाने की कोशिश की गई है| जहां पर उनका शरीर तो पतला दिखा दिया लेकिन उनके चेहरे वैसे ही रखें जो कि थोड़े अटपटे लग रहे थे|

डायरेक्टर ने शानदार डायरेक्शन दिया है

डायरेक्टर Anees Bazmee ने film को शानदार तरीके से डायरेक्ट किया है| फिल्म की टेकिंग जबरदस्त है, डायरेक्शन में कोई खामियां नहीं है| कहीं से भी फिल्म को ढीला नहीं पढ़ने दिया Anees Bazmee ने| ना तो कहीं पर ऐसा लगा की फिल्म को जबरदस्ती घसीटा जा रहा है बल्कि एक के बाद एक ऐसे scenes आते गए जो ऑडियंस को  सीट पर टिके रहने पर मजबूर करते हैं|

कहते हैं कि कैप्टेन ऑफ़ द शीप यानी कि डायरेक्ट अगर अच्छा है तो सब कुछ अच्छा बन जाता है और भूल भुलैया 3 के साथ भी ऐसा ही है Anees Bazmee ने अपने काम के साथ पूरा न्याय किया है और यही वजह है कि यह film बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बड़े रिकॉर्ड्स स्थापित करेगी|

Bulundawaz  की टीम की तरफ से इस फिल्म को 4 STAR दिए जाते हैं