Skip to content

कार्तिक आर्यन को कार गिफ्ट की भूषण कुमार ने

कार्तिक आर्यन को कार गिफ्ट की भूषण कुमार ने भूलभुलैया 2 के सक्सेस पर

कार्तिक आर्यन को कार गिफ्ट की भूषण कुमार ने भूलभुलैया 2 के सक्सेस पर अभी तक हिंदुस्तान में नहीं आई है ऐसी कार

टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को उनकी मेहनत और भूल भुलैया 2 की सक्सेस को देखते हुए एक शानदार swanky orange sports car गिफ्ट की है जो कि देखने में बहुत खूबसूरत है और जिसको पाकर कार्तिक आर्यन बेहद खुश हैं क्योंकि कार्तिक को स्पोर्ट्स कार्स का बहुत शौक है और भूषण कुमार ने उनके कलेक्शन में एक और खूबसूरत कार जोड़ दी है|

बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन को जो swanky orange sports car गिफ्ट की है अभी तक ऐसी कार की डिलीवरी इंडिया में नहीं हुई है| यह अपने में पहली कार है जो इंडिया में आई है भूषण कुमार की तरफ से कार्तिक आर्यन के लिए|

भूषण कुमार की तरफ से यह सिर्फ एक गिफ्ट नहीं है बल्कि कार्तिक के साथ अपने रिश्तो को और मजबूत बनाने का के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है|

भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद अब निगाहें हैं शहजादा पर उसके अलावा जल्दी भूषण कुमार की तरफ से कुछ और भी एक्साइटिंग अनाउंसमेंट की उम्मीद है कार्तिक आर्यन को लेकर|

2018 में पहली बार भूषण कुमार कार्तिक आर्यन जुड़े थे सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म के साथ जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और उसके बाद फिर दोनों साथ में जुड़े भूल भुलैया 2 में और इसने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल की सक्सेस पाई है|

करण का साथ छूटा तो भूषण का साथ मिला

फिल्म इंडस्ट्री में कहा जाता है कि अगर बड़ी मछली यानी कि बड़े प्रोडक्शन हाउस से आपका बिगाड़ हो गया तो फिर इंडस्ट्री में टिकना काफी मुश्किल होता है| कार्तिक आर्यन का करण जौहर का मतभेद किसी से छुपा नहीं है| कार्तिक को करण की फिल्म को बीच में ही छोड़ना पड़ा था या यूं भी कह सकते हैं कि करण जौहर ने कार्तिक को अपनी फिल्म में बीच से ही हटा दिया था और उसके बाद दोनों के बीच की कशीदगी अभी तक जारी है| हाल ही में एक पार्टी के दौरान जुग जुग जियो की टीम डांस कर रही थी और वहां मौजूद दूसरे सितारे भी है उसमें डांस कर रहे थे लेकिन कार्तिक आर्यन ने अपने को थोड़ा पीछे ही रखा क्योंकि जुग जुग जियो करण जौहर की फिल्म हैं उस लिहाज से कार्तिक ने भी थोड़ी दूरी बना रखी थी महफिल में|

कार्तिक आर्यन ने अपने टैलेंट से सबका दिल जीत रखा है और यही वजह है कि करण जौहर जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस से नाराजगी के बाद भी उन्हें भूषण कुमार जैसे बड़े producerका साथ मिला हुआ है और वैसे भी फिल्म इंडस्ट्री रिश्ते नहीं बल्कि बिजनेस देखती है|