मॉडल एक्ट्रेस सागरिका शोना सुमन ने राज कुंद्रा को लेकर किया बड़ा खुलासा,
सागरिका ने बताया कि राज कुंद्रा के टारगेट पर बॉलीवुड की और
टीवी जगत की कई बड़ी हस्तियां थी, वह एक्ट्रेसेस जो बिकनी शूट कराती थी
उनके ऊपर पैनी नजर थी राज कुंद्रा की.
अर्शी खान को दिया था ऑफर लाइव स्ट्रीमिंग का.
एक्ट्रेस सागरिका शोना सुमन के मुताबिक राज कुंद्रा ने और उनकी टीम ने
अर्शी खान को अप्रोच किया था लाइव स्ट्रीमिंग के लिए अपने आप हॉट शॉट पर ,
बात बनते बनते रह गई क्योंकि क्योंकि सागरिका के मुताबिक अर्शी खान को 200000 का ऑफर दिया था राज कुंद्रा ने, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जबकि अर्शी खान 500000 मांग रही थी लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए, एक बड़ा खुलासा है सागरिका शोना सुमन की तरफ से अर्शी खान को लेकर, अर्शी खान ने राज कुंद्रा के आपके लिए पहले भी shows होस्ट किए हैं लेकिन इस बार मामला था लाइव स्ट्रीमिंग का जिसके लिए अर्शी खान तैयार थी ,लेकिन बड़ी रकम के साथ जो कि राज कुंद्रा की तरफ से मना कर दी गई.
अर्शी खान बिग बॉस से चर्चा में आई थी और बिग बॉस करने के बाद अर्शी खान के पास पंजाबी फिल्म्स भी ऑफर हुई, जो कि उन्होंने करी भी और कुछ म्यूजिक वीडियोस भी उनको ऑफर हुवे जिसको उन्होंने किया.
राज कुंद्रा के निशाने पर निक्की तंबोली भी थी.
राज कुंद्रा का प्लान बहुत बड़ा था अपने
APP कोसक्सेसफुल बनाने का ,राज कुंद्रा ने दिमाग में सोच रखा था कि वह उन
एक्ट्रेसेस कोटारगेट करेंगे जो कंफर्टेबल है बिकनी shoot में ,
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली पर भी राज कुंद्रा और उनकी टीम की नजर थी,
निक्की तंबोली जोकि बेहद खूबसूरत हैं और बिग बॉस से उनको भी बहुत सारी ऊंचाइयों मिलीऔर उनके बिकनी shoot भी सामने आए. शायद यह सब देखने के बाद राज कुंद्रा को लगा होगा की निक्की तंबोली इजी टारगेट है, सागरिका के मुताबिक निक्की तंबोली नहीं बल्कि नेहा धूपिया सेलिना जेटली जैसे नाम भी राज कुंद्रा की लिस्ट पर थे जिनको वह अप्रोच करने वाले थे अपने APP मैं काम करने के लिए.
सागरिका शोना सुमन ने वीडियो बनाकर यह बड़े खुलासे किए हैं .
लेकिन सवाल यह उठता है की सगारिका को राज कुंद्रा के यह अंदरूनी प्लान कैसे पता थे, जबकि सागरिका शोना सुमन तो राज कुंद्रा को पहले मना कर चुकी थी उनके साथ काम करने के लिए, जब वह उनकी टीम से टच में नहीं थी. तो फिर यह अंदरूनी राज कहां से लाइ सगारिका, सिक्के का दूसरा पहलू यह भी कहता है कि कहीं बहती गंगा में हाथ तो नहीं हो रही धो रही सगारिका.