Gangster Lawrence Bishnoi Encounter पर रखा बड़ा इनाम|1,11,11,111 का इनाम रखा है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर और यह इनाम की घोषणा की है क्षत्रिय करणी सेना ने|
हाल ही में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बिश्नोई गैंग ने जिम्मा उठाया है, कि उसने ही बाबा सिद्दीकी का मर्डर कराया है और इसमें लॉरेंस बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा है, कि उसने जेल से ही बैठे-बैठे पूरी प्लानिंग कर ली बाबा सिद्दीकी के मर्डर की लेकिन अभी तक पुलिस ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है|
लॉरेंस बिश्नोई के ऊपर करणी सेना के अध्यक्ष ने इनाम रखा है और कहा है कि जो भी पुलिसकर्मी Gangster Lawrence Bishnoi का Encounter करेगा उसको वह Rs.1,11,11,111 का यह इनाम देंगे और साथ ही साथ उस पुलिस ऑफिसर को सिक्योरिटी भी प्रदान करेंगे |
अपने वीडियो में क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष ने यह बात कही और साथ ही साथ उन्होंने Central Government और Gujarat Government को भी को भी लपेटे में लिया|
लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के sabarmati jail में बंद है drugs तस्करी के मामले में और उस पर सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग का भी मामला है लेकिन इस मामले में मुंबई पुलिस को उसकी कस्टडी नहीं मिल सकी थी|
kshatriya karni sena के प्रेसिडेंट raj shekhawat ने अपने इंटरव्यू में Lawrence Bishnoi को कातिल बताया है अपने करीबी और सबके चहते Amar Shaheed Sukhdev Singh Gogamedi ji के मर्डर का|जिनको 5 december 2023 में जयपुर में कुछ अज्ञात लोगों ने मार दिया था और जिसका जिममा लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उठाया था|
कनाडा में भी Gippy Grewal और AP Dhillo के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी बिश्नोई गैंग का हाथ था Gangster Lawrence Bishnoi Encounter पर रखा बड़ा इनाम
उसने यह भी जिम्मेदारी उठाई थी| साथ ही साथ अप्रैल महीने में सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में भी बिश्नोई गैंग का हाथ है| इसके अलावा सिंगर मूसा वाला का कत्ल भी बिश्नोई गैंग ने उठाया था|
खबरों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी का मर्डर Bishnoi gang ने इसलिए किया कि उसके मुताबिक बाबा सिद्दीकी का लिंक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से थे और वह सलमान खान के काफी करीबी दोस्तों में थे| यह बातें भी Bishnoi gang की तरफ से ही सामने आ रही हैं और देखा जाए तो सलमान खान के घर वालों को पिछले कई सालों से लगातार धमकियां मिल रही हैं लेकिन बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को और बढ़ा दिया गया है|