एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मुंबई में हुई मौत .सिद्धार्थ शुक्ला को massive हार्ट अटैक आया था early morning.
जिस वक्त सिद्धार्थ शुक्ला को जब हार्ट अटैक आया उस वक्त सिद्धार्थ अपने घर पर ही थे और
उस वक्त उनके साथ कोई नहीं था, जब वह सुबह नहीं उठे तो उनके डोर को knock किया गया और
उनके परिवार के जो लोग उनके कमरे में दाखिल हुए तो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को unconcious पाया, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में cooper हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें 9:25 पर मृत घोषित कर दिया, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया. रात में सोने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने कुछ मेडिसिन ली थी और उसके बाद वह अपने कमरे में चले गए. खबर लिखे जाने तक यह कंफर्म नहीं हुआ था की कौन सी मेडिसिन सिद्धार्थ शुक्ला ले रहे थे.
क्या सिद्धार्थ शुक्ला किसी परेशानी से जूझ रहे थे ?
माना जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला किसी प्रेशर से गुजर रहे थे.
पिछले दिनों सिद्धार्थ शुक्ला ने अफगानिस्तान के ऊपर तालिबान का कब्जा होने पर अपना दुख जताया था और
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के साथ एक मैसेज शेयर किया था, जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला को काफी troll किया गया था कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि वह trolling सिद्धार्थ शुक्ला को परेशान कर रही थी. जिसकी वजह से वह असहज फील कर रहे थे. सिद्धार्थ शुक्ला की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनकी एक एक पोस्ट पर हजारों की तादाद में कमेंट और लाइक आते थे, लेकिन जिस तरह से उनको troll किया गया वह उनके लिए कहीं ना कहीं दुखदाई था.
कुपर हॉस्पिटल में सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम हुआ.
सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम मुंबई के cooper हॉस्पिटल में किया गया.
सिद्धार्थ शुक्ला को उनके घर वाले सीधे cooper हॉस्पिटल लेकर गए थे
जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया था.
कुपर हॉस्पिटल के स्टाफ ने ही पुलिस को सूचित किया क्योंकि हाईप्रोफाइल मामला था और
पुलिस के आने के बाद ही सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम तय किया गया.
खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम में क्या रिपोर्ट आई इसका खुलासा नहीं हुआ था, कितने बजे सिद्धार्थ शुक्ला का देहांत हुआ और वह कौन सी मेडिसिन ले रहे थे इसके बारे में खुलासा नहीं हो पाया था.
सिद्धार्थ शुक्ला का करियर ग्राफ.
सिद्धार्थ शुक्ला बालिका वधू किया था जिससे उनको बेहद popularity मिली थी सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस सीजन थर्टीन किया जिसमें उनको दर्शकों का बहुत प्यार मिला. खतरों के खिलाड़ी में भी सिद्धार्थ शुक्ला ने बाजी मारी. फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी सिद्धार्थ शुक्ला का अहम किरदार था काफी अच्छा कैरियर चल रहा था सिद्धार्थ शुक्ला का, तमाम ऐड में भी नज़र आए सिद्धार्थ शुक्ला.