Skip to content

बिपाशा बासु racism का शिकार हुई थी

बिपाशा बासु racism का शिकार हुई थी southall में.

बिपाशा बासु racism का शिकार हुई थी southall में.जब वह शूटिंग करने पहुंची थी फिल्म ”धन धना धन गोल” की जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और अरशद वारसी थे.

1 दिन बिपाशा बताती है कि वह और अरशद वारसी साउथ हॉल में शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग के बाद वहीं रोड पर खड़े थे, तभी दो लड़के car में आए जो कि गोरे थे और उन्होंने बिपाशा और अरशद को देखकर उनके रंग के ऊपर भद्दे और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. बिपाशा को देखकर उन लड़कों ने भद्दा गाना भी गाया और भद्दे इशारे भी किए.

यह सब बहुत अचानक से हुआ और इसका बिपाशा बसु  ने कताई expect नहीं किया था कि वह इस तरह से racism का शिकार होंगी क्योंकि बिपाशा बताती है कि, सेलिब्रिटी होने के नाते जब भी किसी बाहर मुल्क में जाती हैं, तो पूरी सिक्योरिटी और पूरे सम्मान के साथ जाती हैं. लेकिन साउथ हॉल में व शूटिंग कर रही थी और.उन्होंने यह expect नहीं किया था कि कुछ ऐसा भी उनके साथ होगा.

molestation का भी शिकार हुई थी.

molestation का भी शिकार हो चुकी है बिपाशा बासु .वह बताती है की उनको molest करने की कोशिश की थी, जब वह विदेश में थी और वहां पर वह एक हिंदुस्तानी फंक्शन को अटेंड कर रही थी, उन्हें वहां पर चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था और उस भीड़ में कुछ हिंदुस्तानी लोगों ने ही उनको molest करने की कोशिश की थी. जो कि काफी shocking था उनके लिए. विदेश में जब कोई अपना मिलता है तो काफी खुशी होती है लेकिन ऐसे में उनके साथ कुछ शरारती तत्व उस भीड़ में मौजूद थे, जिन्होंने उनके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की थी. जिसके बाद बिपाशा ने रीटेलिएट भी किया था और उन्होंने उसकी शिकायत भी की थी.

जिस फंक्शन को बिपाशा अटेंड करने गई थी वहां पर भीड़ बहुत थी और आमतौर पर जब भीड़, (crowd)ज्यादा होता है तो एक्ट्रेसेस काफी सावधानी बरतती है क्योंकि उनको पता होता है कि (crowd) पब्लिक उनको देखने, उनसे मिलने के लिए बेकाबू हो जाती है. ऐसे में शरारती तत्वों को मौका मिल जाता है छेड़खानी करने का और ऐसे ही  हुआ था बिपाशा के साथ भीड़ ज्यादा होने की वजह से  बिपाशा से मिलने और उनको देखने की चक्कर में भीड़ बेकाबू हो रही थी जिसकी वजह से कुछ शरारती तत्वों ने बिपाशा के साथ छेड़खानी की थी .