Skip to content

Kangana Ranaut से BJP नाराज

Kangana Ranaut से BJP नाराज, कुछ ऐसा कह दिया कंगना ने इसके बाद से बीजेपी पार्टी ने कंगना की तरफ से अपने तेवर कड़े  कर लिए हैं/

हमेशा ही कंगना राणावत अपने बोल की वजह से सुर्खियों में रहती आई हैं और एक बार फिर वही  रीत उन्होंने आगे बढ़ाई, जिसके चलते उन्हें अपनी पार्टी से खरी खरी सुन्नी पड़ी है/

कंगना राणावत का एक बयान जो कि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिया, इस बयान पर बीजेपी ने अपनी नाराजगी जताई है कंगना राणावत के खिलाफ और उन्हें चेतावनी दी है कि आगे इस तरह से कोई भी बयान बाजी ना करें/

मामला किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ है और इस आंदोलन को लेकर कंगना राणावत ने कुछ ऐसा कह दिया जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था/ उनका बयान पार्टी की नीतियों के खिलाफ जाता है/

”Kangana Ranaut से BJP नाराज” BJP केंद्रीय मीडिया की तरफ से कंगना को जारी किया गया लेटर

Kangana Ranaut ने अपने इंटरव्यू के दौरान किसान आंदोलन को लेकर कहां की जिस वक्त किसान आंदोलन चल रहा था उस वक्त पार्टी का”शीर्ष नेतृत्व मज़बूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता’

BJP की केंद्रीय मीडिया विभाग की तरफ से जो प्रेस रिलीज किया गया है उसमें कहा गया है कि बीजेपी सांसद सुश्री द्वारा कंगना राणावत द्वारा किसान आंदोलन के मामले में दिया गया बयान, यह उनका है/ पार्टी का नहीं है इसमें पार्टी का मत नहीं है/

पार्टी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी सुश्री कंगना राणावत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए सुश्री कंगना राणावत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं/

भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुश्री कंगना राणावत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें.”

पार्टी ने आगे बताया, भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित है.

एक बार फिर  अपने रीडर को बताते हैं कि कंगना ने क्या कहा था किसान आंदोलन को लेकर किसान आंदोलन पर सवाल उठाते हुए कहा था, ”शीर्ष नेतृत्व मज़बूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता”