Adipurush से बीजेपी नाराज उठने लगे हैं सवाल फिल्म के प्रोमो को देखने के बाद नाराजगी जताई है बीजेपी ने
Adipurush से बीजेपी नाराज उठने लगे हैं सवाल फिल्म के प्रोमो को देखने के बाद नाराजगी जताई है बीजेपी नेजिसमें कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ओम रावत ने गलत तरीके से सब कुछ दिखाया है|
बीजेपी की स्पोक्सपर्सन मलाविका अविनाश ने आदि पुरुष के डायरेक्टर ओम रावत को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने इस ऐतिहासिक रामायण को अपनी फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह से दिखाया है वह कतई एक्सेप्ट करने वाला नहीं है उन्होंने लिबर्टी के नाम पर कुछ भी दिखा दिया है जबकि उन्हें इसको बनाने से पहले खुद साउथ लैंग्वेज में कई फिल्में रामायण के ऊपर बन चुकी है उनको देखना चाहता उसके बाद स्क्रीन को बनाना चाहिए था
सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा रिएक्शन आ रहे हैं इस फिल्म आदि पुरुष के ट्रेलर को देखने के बाद | लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं जिस तरह से सैफ अली खान को रावण के किरदार में दिखाया गया है जिसमें सैफ छोटे बालों के साथ बड़ी दाढ़ी और कजरारी आंखें |आंखें भी नीली नीली दिखाई हैं|
सैफ अली खान का कैरेक्टर रावण कम और संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का ranveer singh का character अलाउद्दीन खिलजी से ज्यादा मिल रहा है|फिल्म में एनिमेशन दिखाया गया है उस पर भी बहुत चर्चाएं हो रही हैं काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा है फिल्म के एनिमेशन को|
देखा गया है कि फिल्मेकर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है
खासतौर से जब वह कोई एपिक फिल्म बनाते हैं कोई ऐसी फिल्म जो इतिहास से जुड़ी हो या किसी धर्म से जुड़ी हो ऐसी फिल्मों को बनाने में मजा तो बहुत आता है क्योंकि एक सच्चाई को दोबारा बयान किया जा रहा होता है अपने अंदाज में लेकिन विरोध झेलने का भी काफी खतरा बढ़ जाता है|
निर्देशक om raut की फिल्म आदि पुरुष का भी यही हाल है बीजेपी की तरफ से आवाज उठने लगी है इस फिल्म को लेकर की फिल्म के ट्रेलर में जो कुछ भी दिखाया गया है वह सही नहीं है|सही नहीं दर्शाता है रामायण को क्योंकि आदि पुरुष रामायण पर आधारित फिल्म है और जो ट्रेलर में दिखाया गया है उसमें खासतौर से जो सैफ अली खान का कैरेक्टर है जो कि रावण बने हैं उनको काफी glamour अंदाज में दिखाया गया है|
नाराजगी की जड़ रावण का किरदार है जिसे सैफ अली खान कर रहे हैं और जिस ग्लैमर अवतार के साथ रावण को ओम रावत ने प्रोमो ट्रेलर में दिखाया है उससे नाराजगी फैली है |
ट्रेलर देखकर पूरी फिल्म का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है
आमतौर पर देखा गया है की फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सिर्फ उसके ट्रेलर को देखकर ही बवाल मचने लगता है और ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है आदि पुरुष के साथ भी जिसमें प्रभास और कृति सेनन है और सैफ अली खान नेगेटिव किरदार में रावण का रोल करते नजर आ रहे हैं इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में अयोध्या नगरी में रिलीज किया गया था और जहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे और सभी ने बहुत वाहवाही की थी ट्रेलर को देखकर वहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर और भी समा बांध दिया था|
लेकिन अब उसी ट्रेलर पर आपत्ति शुरू हो गई है बीजेपी की तरफ से उनका मानना है कि ट्रेलर में कुछ भी अच्छा नहीं दिख रहा और रावण का किरदार ज्यादा पावरफुल दिखाया गया है ट्रेलर में|
trailer सिर्फ कुछ मिनट का है और ऐसे में फिल्म के बारे में अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है कि फिल्म में किस अंदाज में चीजें दिखाई गई हैं क्योंकि मिनटों के ट्रेलर में कुछ भी जज करना संभव नहीं होता ऐसे में सिर्फ ट्रेलर देखकर फिल्म के खिलाफ हो जाना भी कहीं से जस्टिफाई नहीं करता|
अक्सर ऐसा होता है कि ट्रेलर में कुछ दिखता है और फिल्म के अंदर कुछ और होता है यानी कि जो संदेश ट्रेलर से जाता है फिल्म उससे बहुत हटकर होती है| कई फिल्मी जानकारों का मानना है कि आदि पुरुष ट्रेलर को लेकर जो नाराजगी जाहिर हो रही है वह कतई सही नहीं है क्योंकि बिना पिक्चर को देखें सिर्फ ट्रेलर पर ही नाराजगी जताना उचित नहीं होता इसलिए फिल्म को देखने के बाद ही सही फैसला किया जा सकता है की जो आपत्ति उठाई जा रही है वह सही है या नहीं|