Box Office Collection 2024
Box Office Collection 2024 पनौती बरकरार है यह वह पनौती है जो बॉक्स ऑफिस पर हर साल जनवरी के महीने में देखने मिलती है और उसका रिकॉर्ड अगर किसी ने तोड़ा था तो वह 2023 में शाहरुख खान की फिल्म पठान ने तोड़ा था
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सालों से यह प्रथा चली आ रही है कि साल का पहला महीना बॉक्स ऑफिस के लिए पनौती बनकर आता है क्योंकि साल के पहले महीने में यानी की जनवरी के महीने में बॉक्स ऑफिस ठंडा ही पड़ा रहता है और इसके चलते बहुत सारे प्रोड्यूसर्स ने जनवरी के महीने में अपनी फिल्म को रिलीज करने से गुरेज किया है/
पनौती का सिलसिला 2024 में भी जारी रहा /जनवरी के महीने में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई जिनमें सबसे बड़ी फिल्म रितिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मानी जा रही थी उसका नाम है फाइटर और यह समझ जा रहा था कि फाइटर पठान की तरह ही जनवरी महीने की पनौती को तोड़ देगी लेकिन कलेक्शन के मामले में फाइटर खुद ही टूट गई बॉक्स ऑफिस पर /
आलम यह है कि पब्लिक थिएटर में नजर नहीं आ रही है फाइटर को देखने के लिए /मेगास्टार मेगा बजट वाली फिल्म फाइटर के साथ ही अनुमान लगाया जा रहा था कि यह भी पठान की तरह ब्लॉकबस्टर होगी लेकिन इसने तो बॉक्स ऑफिस पर औधे मुंह गिर गई/
मंडे को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बिल्कुल नीचे नजर आया फिल्म फाइटर का और जितनी महंगी यह फिल्म बनी है उस हिसाब से तो जिंदगी भर की भी कमाई अगर यह फिल्म करेगी तो भी बॉक्स ऑफिस की hit की रेस में शामिल नहीं हो पाएगी/
बेहद निराशाजनक रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जनवरी 2024 का
2023 में सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान को लेकर फिल्म बनाई थी पठान जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी बॉक्स ऑफिस पर और पठान की सक्सेस ने हीं जनवरी महीने की बॉक्स ऑफिस की पनौती को तोड़ा था/
जो कि कई सालों से चली आ रही थी लेकिन 2024 में सिद्धार्थ आनंद ने ठीक 25 जनवरी को ही जिस दिन पठान रिलीज हुई थी उसी दिन एक और फिल्म बनाई जिसका नाम था फाइटर लेकिन यह फिल्म जनवरी महीने की पनौती को हटा नहीं सकी बल्कि उसका शिकार हो गई/
2024 की शुरुआत में Tauba tera jalwa, Merry Christmas,Main Atal Hoon,Fighter यह फिल्में रिलीज हुई जो की कब अई और कब चली गई इनका पता ही नहीं चला/
बॉक्स ऑफिस अभी भी अपनी पनौती को लेकर रो रहा है जो हर साल जनवरी में शुरू होती है/ सिर्फ शाहरुख खान ही ऐसे हैं जिन्होंने 2023 में पठान के जरिए जनवरी के महीने की पनौती को ठोकर मारी थी/
किसी किंग की तरह ही शाहरुख खान ने जनवरी महीने में बॉक्स ऑफिस पर राज किया सिर्फ जनवरी महीने की पनौती शाहरुख खान को ही नहीं छू सकी वरना पहले भी और ऑज भी जनवरी के बॉक्स ऑफिस की पनौती बरकरार थी और बरकरार है/
पठान ने पहले ही तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था और बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ के आंकड़े दर्ज कराए हैं वर्ल्ड वाइड/ उसके मुकाबले तो फिल्म फाइटर चरणों की धूल भी नजर नहीं आ रही/