Skip to content

बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग धुआं होकर फना हो गया

बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग धुआं होकर फना हो गया पठान के सामने बॉक्स ऑफिस की ताबड़तोड़ कमाई ने पठान को अब तक की सबसे तेज कमाई वाली film बना दीया|

बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग धुआं होकर फना हो गया पठान के सामने बॉक्स ऑफिस की ताबड़तोड़ कमाई ने पठान को अब तक की सबसे तेज कमाई वाली film बना दीया| 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है अब तक |पठान का जादू बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है लोगों में दीवानगी गजब की देखी जा रही है पठान के प्रति|

boycott bollywood gang ने हर तरह की जोर आजमाइश कर ली की कैसे भी करके फिल्म पठान को नुकसान पहुंचाया जाए |पहले तो कैंपेन चलाया पठान का बॉयकॉट पठान के नाम का| बॉयकॉट शाहरुख खान के नाम का लेकिन उससे कुछ फायदा नहीं पहुंचा बल्कि शाहरुख की फिल्म पठान को उससे और भी ज्यादा फायदा हुआ लोगों ने जिद पकड़ ली पठान को देखने की|

आलम यह हो गया जब फिल्म पठान 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो किसी त्यौहार की तरह ही लोगों में उत्साह देखा गया| ऐसा लग रहा था कोई फिल्म नहीं बल्कि कोई त्यौहार हो जिसे मनाने के लिए देश भर की जनता एक साथ अपने अपने घरों से निकल पड़ी|

  थिएटर के अंदर थिएटर के बाहर कई जगहों पर आतिशबाजी देखी गई

थिएटर के अंदर की आतिशबाजी कहीं से भी सराहनीय नहीं है क्योंकि इससे भारी नुकसान हो सकता था| आतिशबाजी से आग भी लग सकती थी theatre के बाहर भी कई जगह पर आतिशबाजी देखी गई |शाहरुख खान के फैन दिवाली मनाते नजर आए|

शाहरुख खान के फैंस ने कई जगह पर जुलूस निकाला सड़कों पर नाचते गाते हुए जुलूस की शक्ल में थिएटर तक पहुंचते हुए दिखाई दिए| जुलूस में सिर्फ पठान के गाने नहीं बज रहे थे बल्कि शाहरुख खान जिंदाबाद भी हो रहा था|

इतना सब काफी है बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग के मिर्ची लगने के लिए

जबरदस्त तरीके से मिर्ची लगी है बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग के लोगों को क्योंकि उनका हर दाव उल्टा पड़ा यहां तक की जिन किराए के टट्टू को पैसे देकर theatre के बाहर पठान के खिलाफ नारेबाजी करने के लिए बुलाया था वही लोग पठान देखने के लिए थिएटर के अंदर तक पहुंच गए| अपने को रोक नहीं पाए और बाहर आकर बुराई नहीं बल्कि पठान की अच्छाइयां बयान करने लगे|

पठान एक जबरदस्त करारा जवाब है उन लोगों के लिए जो बॉलीवुड के खिलाफ आग उगलते आए हैं| यही से उनका पतन शुरू होता है अब आने वाले वक्त में बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग जितना भी जोर लगा ले हिंदुस्तान की जनता उन्हें आईना दिखाती रहेगी जैसे कि पठान के वक्त में दिखाया है|

शाहरुख खान पठान हिट है पहले से जानते थे

उन्होंने इसके बारे में फिल्म के रिलीज से एक महीना पहले ही एलान कर लिया था की पठान सुपरहिट फिल्म है| उन्हें पूरा यकीन था की पठान की आंधी को कोई रोक नहीं सकेगा और किसी चुंबक की  तरह ही दर्शक थिएटर की तरफ खींचे चले आएंगे|

फिल्म पठान की रिलीज से एक महीना पहले शाहरुख खान से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि 4 साल के बाद उनका come back हो रहा है क्या नर्वसनेस है उन्हें क्योंकि 4 साल पहले उनकी रिलीज हुई फिल्में लगातार flop हुई थी बॉक्स ऑफिस पर| इस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए कहा था कि वह अपना कमबैक नहीं मान रहे क्योंकि वह कहीं गए नहीं थे |इसके अलावा उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहा था कि इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं सिर्फ पठान ही नहीं बल्कि जवान और dunky भी सुपरहिट फिल्में हैं |