बंटी वालिया पर सीबीआई का शिकंजा फ्रॉड केस में आया नाम बंटी वालिया का
बंटी वालिया पर सीबीआई का शिकंजा फ्रॉड केस में आया नाम बंटी वालिया का/सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन सीबीआई ने प्रोड्यूसर बंटी वालिया को दूसरे प्रमोटर्स को बैंक फ्रॉड में बुक किया है एक फिल्म के चक्कर में/
मामला 2008 का है जहां पर बताया जा रहा है कि बंटी वालिया ने अपने प्रोडक्शन हाउस जीएस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तहत एक फिल्म बनाई थी जिसके लिए बंटी वालिया और उनकी कंपनी जीएसईपीएल की डायरेक्टर गुनीत सिंह वालिया जोकि बंटी वालिया की बीवी हैइन्होंने जो फिल्म बनाई उसके लिए बैंक से पैसे लोन पर लिए लेकिन फिल्म रिलीज नहीं की/ बताया जा रहा है की प्रमोटर्स और एक्जीबिटर के बीच कुछ नाइत्तेफाककिया हो गई थी जिसके चलते फिल्म रिलीज नहीं हुई और इन्होंने बैंक से जो लोन लिया था उसको भी उतारने से इनकार कर दिया/
23 मई को इकोनामिक ऑफेंसेस यूनिट ने सीबीआई की तरफ से एफ आई आर दर्ज की
सीबीआई ने एफ आई आर जीएस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर बंटी वालिया और उनकी पत्नी गुनीत वालिया पर दर्ज की है बैंक की कंप्लेंट पर/
जिस बैंक की तरफ से कंप्लेंट दर्ज की गई है उसके हिसाब से 2008 में फिल्म बनाने के नाम पर लोन लिया गया था लेकिन अलग-अलग झगड़ों के चलते हैं प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया/ बैंक ने ₹10करोड़ का लोन दिया था और 4. 95 करोड़ फिल्म फाइनेंसिंग स्कीमके लिए दिया था/
फिल्म को 2009 में रिलीज किया जाना था और इसी वादे पर बंटी वालिया ने और उनकी कंपनी ने बैंक से लोन उठाया थालेकिन इस बीच प्रमोटर और एक्जीबिटर के बीच मनमुटाव हो गयाऔर फिर फिल्म फस गई/
ऐसे में बैंक का कर्जा बढ़ता गया ऑडिट के बाद पता चला कि बैंक से ज्यादा से ज्यादा पैसा फाइनेंस कराया गया /गलत और ज्यादा फिल्म का बजट दिखाकर /उसके पीछे जो इंटेंशन था वह बस यही था कि बैंक से जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके फाइनेंस करा लिया जाए/