मैं लैसबियन हूं यह कहकर आत्महत्या कर ली मामला नागपुर के 1 जिले का है
मैं लैसबियन हूं यह कहकर आत्महत्या कर ली मामला नागपुर के 1 जिले का है जहां पर अनु नामक एक कम उम्र की लड़की ने यह लिखकर आत्महत्या कर ली कि मैं लैसबियन हूं आगे चलकर मेरी शादी में काफी दिक्कतें आएंगी /बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है/
नागपुर के 1 जिले में एक कमसिन उम्र की लड़की ने जिसकी उम्र शादी की हो चली थी उसने इस डर से कि उसकी शादी में आगे चलकर दिक्कतें आएंगी क्योंकि वह लैसबियन है इस एक ख्याल ने उसकी जिंदगी ले ली/ उस लड़की ने आत्महत्या कर ली और चिट्ठी लिख दी जिसमें उसने लिखा कि वह आत्महत्या क्यों कर रही है /पुलिस के मुताबिक उस चिट्ठी में उसने लिखा कि वह एक लैसबियन है और इसी के चलते उसे अपने आने वाले वक्त में जब वह शादी करेगी तो शादी में दिक्कतें आएंगी इस वजह से उसने नायलॉन के तार से पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली/
अपने को अपराधी समझ रही थी
मामला 7 मई का है जब अनु ने चिट्ठी लिखकर आत्महत्या कर ली/ उसने चिट्ठी में यह भी लिखा कि वह लैसबियन होने के चलते अपने को अपराधी समझ रही है इसीलिए वह आत्महत्या कर रही है /पुलिस को सूचना जब मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अनु की चिट्ठी और उसकी लाश को अपने कब्जे में कर लिया/ बाद में अनु की लाश का पोस्टमार्टम भी कराया गया/
समलैंगिक मामले पर सरकार काफी सोच विचार कर रही है/ कोर्ट में भी समलैंगिक विवाह का मामला चल रहा है/ लैसबियन या होमोसेक्सुअल लोगों के विवाह को लेकर विवाद चल रहा है कोर्ट में/ बहुत से लोगों का मानना है कि जिस तरह से विदेशों में समलैंगिक विवाह या उन्हें आजादी दी जाती है वैसे ही आजादी यहां भी दी जाए/ वही बहुत सारे लोगों का मानना है कि यह भारत की संस्कृति के खिलाफ है और इसी बीच अनु की आत्महत्या की खबर ने समाज को एक झटका दिया है की लेस्बियन होने के नाते अनु केअंदर एक अपराधिक फीलिंग आ रही थी /अपने को अपराधी समझ रही थी जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया/ अनु की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं जिन्हें ढूंढना काफी आवश्यक हो गया है/