Skip to content

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के खिलाफ शिकायत

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के खिलाफ शिकायत दिल्ली पुलिस और गृहमंत्रालय को भेजा गया शिकायत पत्र

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के खिलाफ शिकायत दिल्ली पुलिस और गृहमंत्रालय को भेजी गई शिकायत पत्र फिल्म प्रड्यूसर लीना के खिलाफ FIR दर्ज कि जाए|

प्रोड्यूसर लीना जिन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को प्रड्यूस किया है उसमें उन्होंने काली देवी को पोस्टर पर सिगरेट पीते हुए दिखाया है| जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया हर तरफ काली के सिगरेट पीते हुए पोस्टर की निंदा होने लगी और प्रड्यूसर लीना के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए सोशल मीडिया पर खबर trend करने लगी|

गौ महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम की तरफ से दी गई शिकायत में मांग की गई है कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रड्यूसर लीना के खिलाफ FIR दर्ज किया जाए।शिकायत पत्र में डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर में काली माता को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है जोकि काफी आपत्तिजनक है|इसके अलावा शिकायत में फ़िल्म के जारी किए गए पोस्टर पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

गौ महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम की तरफ से दी गई शिकायत में कहां गया कि यह हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। इसके लिए प्रड्यूसर लीना समेत अन्य पर IPC धारा 295, 295A,504 समेत अन्य धाराओं और IT एक्ट 2005 की धारा 66-67 के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए मुकदमा दर्ज किया जाए।

  इसी मामले में वकील विनीत जिंदल की तरफ से दिल्ली पुलिस को शिकायती पत्र  दिया जा चुका है।

वकील विनीत जिंदल ने भी producer leena के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने भी अपनी शिकायत में कहा है कि  डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में मां काली देवी को धूम्रपान करते दिखाया गया है जो कि हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर किया गया काम है और इसके लिए उन्होंने leena को arrest करने की अपील की है|