Skip to content

100 days modi government कांग्रेस ने हिसाब बताया

100 days modi government कांग्रेस ने हिसाब बताया| मोदी सरकार को बने हुए 100 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन पाई पाई का हिसाब यानी की पल-पल का हिसाब कांग्रेस रख रही थी और मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने पूरे 100 दिन का हिसाब किताब का किच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया|

कांग्रेस ने मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार की विफलताओं का हिसाब बताया| ऐसा लग रहा था जैसे कांग्रेस इंतजार कर रही थी 100 दिन पूरे हो मोदी सरकार के और वह 100 दिनों की विफलताओं का लेखा-जोखा दुनिया के सामने रखते दे|

कांग्रेस की तरफ से प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला |मोदी सरकार के तीसरे तीसरे टर्म के पूरे होने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार हर क्षेत्र में फेल हुई है| लोकसभा चुनाव ने सरकार के गुब्बारे में कील चुभा दी है|

” 100 days modi government कांग्रेस ने हिसाब बताया” सरकार की विफलताओं को एक-एक करके गिराया

मोदी सरकार ने जो 100 दिन पूरे किए उस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहां की मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आप देख सकते हैं कि रेल हादसे कितने बढ़ गए हैं| पेपर लीक होते जा रहे हैं |जम्मू आतंकी हमले, मणिपुर सहित विदेश नीति को fail बताया|

आगे बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार के यू टर्न पर कहां की NPS,लेटरल एंट्री, ब्रॉडकास्ट बिल, वक्फ बोर्ड बिल को वापस लेना पड़ा| यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि इतने दिनों में 38 रेल हादसे हुए हैं, जिसमें 21 लोगों की मौत हुई है| कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब ट्रेन पटरी से ना उतारती हो| रेल मंत्री को रील मंत्री बताया|

आगे अपनी बात जारी रखते हुए प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आधारभूत ढांचा गिर रहा है| संसद में पानी गिर रहा है| महाराष्ट्र में शिवाजी की मूर्ति गिर गई| राम मंदिर का भी यही हाल है| लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं| 100 दिन में 26 आतंकी हमले हुए हैं जिनमें 21 जवान शहीद हुए हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने किसी को श्रद्धांजलि नहीं दी|

इस तरह की तमाम विफलताओं को गिनाया कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर|