कोरोना चौथी लहर जून में आने के चांसेस.
कोरोना चौथी लहर जून में आने के चांसेस. 22 जून तक आने के चांसेस बताए हैं IIT कानपुर ने. कोरोना की चौथी लहर जहां खत्म हो रही है, जिसका असर अब ना के बराबर दिख रहा है देश में. वही IIT कानपुर के रिसर्च ने प्रिडिक्ट किया है की देश में चौथी लहर कोविड-19, 22 जून के आसपास आ सकती है और यह चौथी लहर कितनी खतरनाक होगी यह डिपेंड करेगा नए वेरिएंट के उभरने पर और लोगों के वैक्सीनेशन पर जिसमें बूस्टर डोज भी शामिल है.
IIT कानपुर के रिसर्च ने बताया है की अगर यह चौथी लहर आती है तो इसका असर तकरीबन 4 महीने तक रहेगा, यानी कि जून से लेकर अक्टूबर तक यह अपना रंग दिखाएगा.यह भी कहा जा रहा है की कोरोना की चौथी लहर अपने चरम सीमा पर होगा अगस्त 15 से लेकर 31 तक और उसके बाद इसका असर कम होना शुरू हो जाएगा.
मुंबई में कम होते कैसेस.
मुंबई में कोविड-19 केसस कम होते दिखाई दे रहे हैं. कोविड-19 केसस में लगातार गिरावट आ रही है. शनिवार को मुंबई में सबसे कम 89 केसेस सामने आए जोकि 23 महीने में सबसे कम आंकड़े थे कोविड-19 के.जहां मुंबई सिटी में 89 केसेस मिले शनिवार को, वही पूरे स्टेट में दूसरे दिन भी 1000 से कम कोविड-19 के केसेस मिले जो किं एक बड़ी राहत की बात है सरकार के लिए.
जिस तरह से केसेस पर लगाम लगती जा रही है उसके मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार जल्द ही कोविड-19 नियमों में बदलाव करेगी.कोरोना मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए राज्य में कोविड संबंधी सभी प्रतिबंध जल्द हटाने के संकेत मिले हैं. राज्य की आपदा प्रबंधन समिति की एक अहम बैठक में सभी तरह के प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया गया है , लेकिन इस पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगाएंगे. बताया जा रहा है कि अगले तीन चार दिन में प्रतिबंध पूरी तरह से हट सकते हैं.