Skip to content

कोरोना टीकाकरण अभियान का एक साल पुरा

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का 1 साल पूरा हो गया. पिछले साल 16 जनवरी से लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी.

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को आज एक साल पूरा हो गया है। पिछले साल 16 जनवरी से लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी। इसके तहत सबसे पहले स्वासथ्यकर्मियों को डोज दी गई थी।

आज कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन का साल पूरा हो रहा है. आज के दिन 16 जनवरी 2021 को देश में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाए जाने की शुरूआत हुई थी, उसके बाद से कोरोना टीके दिए जाने का सिलसिला जारी है. अब तक लगी 157 करोड़ डोज़, पूरी आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य अब भी दूर
अबतक देश में वैक्सीन की 157 करोड़ डोज़ लगाई जा चुकी हैं, लेकिन पूरी आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य अब भी दूर है.

कोरोना के तीसरी लहर का प्रकोप जारी.

कोरोना टीकाकरण के बीच तीसरी लहर का प्रकोप देश में जारी है कोरोना और उसके नए वेरिएंट omicron का खतरा पूरे देश पर मंडरा रहा है..

देश में नए 2 लाख 71 हजार 202 नए कोरोना संक्रमित मिले। 1 लाख 22 हजार 311 लोग ठीक हुए जबकि 314 लोगों की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 30 हजार 785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फिलहाल देश में 15.42 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 15 लाख के पार पहुंचा है।
वहीं, नए संक्रमितों महज 213 की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले शुक्रवार को 2.68 लाख लोग संक्रमित मिले थे।

मुंबई : कोरोना की तीसरी लहर में मुंबई में 93 प्रतिशत मरीज इमारतों में मिल रहे हैं । नए कोरोना केसों में से केवल 7 प्रतिशत स्लम में दर्ज हो रहे हैं । इमारतों में मिलने वाले सबसे ज्यादा केस बांद्रा पश्चिम , अंधेरी पूर्व व पश्चिम , बोरीवली , ग्रांट रोड , गोवंडी और कोलाबा जैसे इलाकों से हैं ।