सेशन कोर्ट में Amitabh Bachchan deepfake video के मामले में आरोपित अभिजित पाटील जो की आयुर्वेदिक फर्म्स के मालिक हैं ऋषिकेश में उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया/
उत्तराखंड बेस्ड आयुर्वेद फर्म के मालिक अभिजित पाटील ने अमिताभ बच्चन का deepfake video बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और इसी मामले में उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अंतिम जमानत की अपील की थी जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया/
deepfake video से काफी तंग आ चुके हैं सेलिब्रिटीज खासतौर से बॉलिवुड स्टार्स जिन्हें इस टेक्नोलॉजी का खामयाजा भुगतना पड़ रहा है/ जब उनके झूठे वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं/
deepfake video के मामले में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज हैं जो इसका शिकार बन चुके हैं इन्हीं में से सदी के महानायक Amitabh Bachchan भी हैं, जिनके deepfake video अक्सर सोशल मीडिया पर देखने मिल जाते हैं/
Amitabh Bachchan Deepfake Video सेक्सुअल हेल्थ प्रोडक्ट प्रमोट करते नजर आ रहे थे
Amitabh Bachchan एक ऐसे एक्टर है, जो जब भी किसी प्रोडक्ट को एंडोर्स करते हैं तो उसके बारे में यह जरूर जान लेते हैं कि इससे पब्लिक पर नेगेटिव असर क्या होगा और अगर वह कुछ भी नेगेटिव असर देखते हैं तो उस प्रोडक्ट को एंडोर्स नहीं करते हैं/
डीप फेक वीडियो की मदद से आयुर्वेद फार्म के मालिक अभिजित पाटील जो की ऋषिकेश में अपना आयुर्वेद का फॉर्म चलाते हैं उन्होंने AI की मदद से डीपफेक वीडियो बनाया अमिताभ बच्चन का/
इस वीडियो में उन्होंने Amitabh Bachchan को प्रमोट करते हुए दिखाया उस प्रोडक्ट को जो की सेक्सुअल हेल्थ को बढ़ावा देता है /सिर्फ यही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन से इस सेक्सुअल हेल्थ प्रोडक्ट के बारे में कुछ बातें भी कहलाई/
अमिताभ बच्चन तक जब यह वीडियो पहुंचा तो वह भी इसको देखकर दंग रह गए, उनको समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उन्होंने यह वीडियो कब शूट किया/ बाद में उन्हें यह एहसास हुआ कि यह तो deepfake वीडियो है जिसमें उनको फीचर किया गया है/
साइबर क्राइम में अमिताभ बच्चन ने इस बात की रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके ऊपर deepfake वीडियो बनाया गया है और जिसने बनाया है उसके बारे में साइबर पुलिस ने सब कुछ खोज निकाला है/
पता चला कि यह आयुर्वेद फॉर्म है ऋषिकेश में जिसके मालिक हैं अभिजित पाटील और उन्होंने ही अमिताभ बच्चन का deepfake वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है/
अभिजित पाटील ने कोर्ट में अंतरिम जमानत की अपील की थी
अंतरिम जमानत को लेकर पुलिस ने कोर्ट में पुलिस ने विरोध किया और अंतरिम जमानत न देने पर कोर्ट से आग्रह किया पुलिस ने और यह कोर्ट से कहा गया कि अगर एक्यूज्ड को अंतरिम जमानत मिलती है तो इन्वेस्टिगेशन में अड़चन आएगी/
कोर्ट में यह भी कहा गया कि अभिजित पाटील ने Amitabh Bachchan के फैंस को चीट किया है deepfake वीडियो बनाकर अमिताभ बच्चन का, जिसमें वह ऑब्जेक्शनेबल लैंग्वेज का इस्तेमाल कर रहे हैं/