Cow vigilant ने फिर ली एक की जान दूसरा बुरी तरह घायल अस्पताल में भर्ती पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार
एक बार फिर Cow vigilant का मामला सामने आया जहां पर 10 15 लोगों के ग्रुप ने ली एक की जान और दूसरा अस्पताल में है/
कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपने हाथ में कानून हुए लेते हुए Cow vigilant के नाम पर एक बेगुनाह की हत्या कर दी और दूसरे को बुरी तरह घायल कर दिया/ मामला सामने आया है सिन्नर से वहां पर घोटी रोड पर तकरीबन 10 से 15 लोग हाथों में लोहे की रॉड और स्टिक्स लिए हुए इंतजार कर रहे थे अफान और नासिर का जो कि अहमदाबाद से मुंबईकी तरफ से अपनी कार में आ रहे थे और बताया जा रहा है कि सिन्नर घोटी रोड पर उन्हें रोक लिया गया/ पुलिस ने नहीं बल्कि वहां मौजूद गुंडों ने रोका Cow vigilant के नाम पर /खबरों के मुताबिक अफान और नासिर हुसैन के कार में तकरीबन 450 किलो मीट था/
अफान और नासिर हुसैन को अहमदाबाद मुंबई हाईवे पर 10 से 15 गुंडों ने रोककर आयरन रॉड और स्टिक से मारना शुरू कर दिया /बिना यह पता लगाएं कि यह मीट किसका है /यह हादसा यूं ही नहीं होगा बल्कि इसके पीछे किसी ने मुखभरी की होगी अफान और नासिर की/ तभी उन गुंडों ने सिर्फ अफान और नासिर की गाड़ी को रोका/
मुंबई के कुर्ला इलाके के रहवासी हैं
32 साल के अफान और नासिर हुसैन दोनों ही कुर्ला इलाके के कुरेशी नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिनमें अफान का निधन हो चुका है / यह मामला 8 जून का बताया जा रहा है/
नासिर हुसैन जोकि घायल हो चुका था अस्पताल में भर्ती था उसने पुलिस को पूरा किस्सा बताया और पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की उन लोगों के खिलाफ जिन्होंने हमला किया था इन दोनों पर/ सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था और दूसरे लोगों की छानबीन जारी थी खबर लिखे जाने तक इसका खुलासा नहीं हो सका था कि और कितने लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से दूसरे गुंडों को पकड़ने की कोशिश में लगी है/
जिस मीट को कॉउ का बताकर हमला किया गया था उसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और उसे टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है यह पता लगाने के लिए कि यह मीट बफेलो का है या बीफ है/