Skip to content

Cuttputlli अक्षय कुमार का डूबता कैरियर बचाएगी

Cuttputlli अक्षय कुमार का डूबता कैरियर बचाएगी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है

Cuttputlli अक्षय कुमार का डूबता कैरियर बचाएगी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है अक्षय के लिए क्योंकि अक्षय के डूबते हुए कैरियर को कठपुतली ही बड़ा सहारा दे सकती है|

2 सितंबर से OTT पर अक्षय कुमार की फिल्म Cuttputlli देखी जा सकेगी जिसमें अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह भी हैं और इसका ट्रेलर मुंबई में लांच हुआ जहां पर Cuttputlli की star |cast मौजूद थी|

हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहा था खासतौर से अक्षय कुमार क्योंकि अक्षय को कठपुतली में अपने डूबते हुए कैरियर का सहारा नजर आ रहा है|

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद समझ आता है कि फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है जिसकी कहानी कसौली के इर्द गिर्द बुनी गई है| जहां पर कोई किलर है जो बच्चों को मारता है और उन्हें ऐसी जगह फेंकता है जहां से पुलिस आसानी से लाश तक पहुंच सके |

फिल्म कठपुतली का ट्रेलर काफी डार्क है| सस्पेंस से भरा हुआ है| पूरे ट्रेलर में रकुल प्रीत सिंह कहीं भी ढंग से नजर नहीं आई हर तरफ अक्षय कुमार नजर आ रहे थे और बहुत ही फास्ट कट के साथ पूरा ट्रेलर बनाया गया है|  अक्सर ऐसा देखा गया है की ट्रेलर में ही सब कुछ दिखा देते हैं जो बेस्ट सीन होते हैं फिल्म के और जब फिल्म देखने जाइए तो उसमें कुछ नजर नहीं आता|

सस्पेंस थ्रिलर देखने सुनने में अच्छा तो लगता है लेकिन उसका सबसे बड़ा माइनस पॉइंट होता है कि रिपीट ऑडियंस नहीं होती और अगर वर्ड ऑफ माउथ से सस्पेंस खुल जाए तब भी ऑडियंस कट जाती है फिल्म को देखने से लेकिन क्योंकि अक्षय की film ott पर रिलीज हो रही है तो उस  लिहाज से इसको ऑडियंस मिल सकते हैं|

लगातार पिछली फिल्में फ्लॉप हुई है

किसी बड़े एक्टर की अगर लगातार दो तीन फिल्में फ्लॉप हो जाएं तो उसके कैरियर पर,उसके आने वाले प्रोजेक्ट पर बहुत बुरा असर पड़ता है और अक्षय की तो पिछली कई फिल्में लगातार flop होती चली आ रही है जिनमें बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज चौहान और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रक्षाबंधन शामिल हैं|

रक्षा रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज हुई थी उसके साथ लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखा गया है| रक्षाबंधन के shows कई जगह कैंसिल करने पड़े क्योंकि ऑडियंस नहीं थी film देखने के लिए|

अक्षय कुमार की चिंता काफी बढ़ गई है क्योंकि लगातार फ्लॉप फिल्मों ने उनका स्टारडम कम किया है उनकी फिल्मों को देखने के लिए दर्शक पिक्चर हॉल तक नहीं पहुंच रहे हैं| अब ऐसे में ott का बड़ा सहारा है अक्षय के लिए और अगर कठपुतली ने भी कमाल नहीं दिखाया तो अब कोई तीसरा प्लेटफार्म नहीं बचता है अक्षय के लिए |