Salman khan Shahrukh khan की डेथ की भविष्यवाणी| अपने फिल्म 3 इडियट देखी होगी ठीक उसी तरह से एक और नए बाबा रणछोड़ दास सामने आए हैं| जो भविष्यवाणी कर रहे हैं सलमान खान और शाहरुख खान की डेथ की|
शाहरुख खान और सलमान खान जिनका पूरी दुनिया में डंका बजता है| कोई भी बात हो जाए तो पूरी दुनिया में उनकी सेहत की और लंबी उम्र की दुआएं मांगी जाती हैं| उनके चाहने वाले सोच भी नहीं सकते उनके दुनिया से रुखसत होने की बात को| वह बात अलग है कि एक दिन हर किसी को इस दुनिया से जाना है|
सलमान खान और शाहरुख खान के नाम पर अपनी दुकान को चमकाने के लिए एक शख्स ने भविष्यवाणी की है कि सलमान खान और शाहरुख खान इस दुनिया को कब छोड़ेंगे|
यह सोचना भी दुश्वार होगा खासतौर से उन लोगों के लिए जो सलमान खान और शाहरुख खान के die hard fans हैं लेकिन सिर्फ अपनी दुकान चलाने के लिए एक शख्स ने जो की अपने को मॉडर्न ज्योतिष बताता है उसने इन दोनों की डेथ की भविष्यवाणी की है|
”Salman khan Shahrukh khan at की डेथ की भविष्यवाणी”कब किस ईयर में सलमान खान और शाहरुख खान दुनिया को अलविदा कहेंगे
बाबा रणछोड़ दास टाइप के एक और बाबा सामने आए हैं जिन्होंने भविष्यवाणी की है कि जब सलमान खान और शाहरुख खान तकरीबन 67 और 68 वर्ष के हो जाएंगे तब उन दोनों की एक ही साल में मृत्यु हो जाएगी |दोनों एक एक ही साल में इस दुनिया को अलविदा कह देंगे|
स मॉडर्न ज्योतिष ने यह भी बताया कि दोनों की डेथ बीमारी से होगी| एक को गंभीर बीमारी होगी और दूसरा भी बीमारी से ही इस दुनिया से जाएगा और दोनों के जाने का साल तकरीबन एक ही होगा| इनकी भविष्यवाणी को अगर सोचा जाए तो सलमान खान और शाहरुख खान के पास अब 7 से 8 साल ही बचे हैं दुनिया में जीने के लिए|
इस खबर के लिखने का मकसद यह है कि इस तरह की किसी भी भविष्यवाणी पर या ऐसे लोगों के पास जाकर अपने बारे में गलतफहमियां ना पैदा की जाए क्योंकि जीना मरना यह सिर्फ ऊपर वाले के हाथ में है|
वही जानता है कि कब किसको दुनिया में आना है और कब किसको दुनिया से जाना है| इस तरह के मॉडर्न ज्योतिष सिर्फ अपनी दुकान चलाने के लिए बड़े-बड़े नाम का सहारा लेते हैं| जिससे उनको जल्दी लाइमलाइट मिल जाए|
”Salman khan Shahrukh khan की डेथ की भविष्यवाणी”आपको एक किस्सा बताते हैं
जहां पर एक राजा का दरबार लगा हुआ था और उसे पता चला कि उसके यहां एक ज्योतिषी आया है जो भविष्यवाणी करता है |राजा से मिलने की उसने गुजारिश की ,राजा ने उसको बुला लिया |राजा से मिलने के बाद उसने राजा से कहा कि आपकी उम्र बहुत कम है, राजा ने पूछा कितना अभी और जीना बाक़ी है |
उस ज्योतिष ने बोला कि आप एक महीने के अंदर इस दुनिया से चले जाएंगे यानी कि एक महीने के अंदर ही आपकी मृत्यु हो जाएगी| राजा हैरान हुआ उसने ज्योतिष से पूछा कि तुम्हें कैसे पता कि मैं एक महीने में मर जाऊंगा| इस पर ज्योतिष ने कहा कि उसे पूरी विद्या आती है|
जिससे वह पता कर सकता है कौन कितना जीने वाला है| राजा ने उससे पूछा कि तुम कितना जिओगे ,उस ज्योतिष ने सीना चौड़ा करते हुए कहा कि अभी उसकी उम्र बहुत लंबी है |अभी वह बहुत साल जिएगा इस दुनिया में| यह बात सुनते ही राजा ने अपनी ”sword” तलवार निकाली और ज्योतिषी की गर्दन उड़ा दी|
राजा ने यह साबित करने के लिए किया कि भविष्यवाणी पर किसी की मत जाइए क्योंकि यह सब छल कपट के सारथी होते हैं, जो ज्योतिष अपनी उम्र बहुत लंबी बता रहा था वह पल भर में इस दुनिया को छोड़ चुका था और जिसने राजा की उम्र बहुत कम बताई थी वह राजा बहुत समय तक जिया|
Important Notice
जब भी आपसे कोई ऐसे लोग टकराएं जो कहें कि उन्हें बहुत विद्या आती है| बहुत बड़े ज्योतिषी हैं ,बहुत ज्ञानी हैं भविष्य के बारे में सब जानते हैं| तो आप उनके इस बहकावे में ना आए बल्कि उनसे सिर्फ एक सवाल कीजिए कि मेरे साथ जो भी बीत चुका है उसके बारे में बताइए |ऐसा पूछने पर 99.9% लोग दाएं बाएं झांकने लगेंगे और आप समझ जाएगा कि यह सिर्फ आपको डरा कर ठगने के लिए आए हैं|
hg37ap
Comments are closed.