Skip to content

Deepfake or Original photo काफी ट्रेंड कर रही है यह फोटो

Deepfake or Original photo काफी ट्रेंड कर रही है यह फोटो सोशल मीडिया पर 

Deepfake or Original photo काफी ट्रेंड कर रही है यह फोटो सोशल मीडिया पर 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया जहां पर फाइनल वाला रोमांच कहीं से भी देखने नहीं मिला/ जिस तरह का सबने रोमांच भरा वर्ल्ड कप का फाइनल सोचा था वैसा कतई नहीं था और मैच वन साइड ऑस्ट्रेलिया की तरफ नजर आया/

वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने उठाई और यह वह ट्रॉफी थी जिसको पाने के लिए पूरी दुनिया की टीमें लगी थी/ जिस ट्रॉफी की बहुत रेस्पेक्ट करनी चाहिए उस ट्रॉफी को अपने कदमों के नीचे रखे नजर आए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat cummins /

फोटो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर  अपने पैरों को रखे हुए हैं और उनके हाथ में अल्कोहल की बोतल है और वह बड़े मजे से ट्रॉफी पर पैर रखकर मुस्कुराते हुए फोटो खींचा रहे हैं /

यह फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसी बेज्जती कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान वर्ल्ड कप क्रिकेट ट्रॉफी की /

deepfake के चलते आज की तारीख में बड़ा मुश्किल हो गया है

यह कहना की क्या हकीकत है क्या फसाना है /सच्चाई और झूठ के बारे में पता करना बड़ा मुश्किल हो गया है डीप फेक के चलते /

डीपफेक एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए किसी का चेहरा किसी की कोई भी चीज किसी दूसरे से रिप्लेस करके उसको फंसा सकते हैं और उसके शिकार सबसे पहले नजर आए थे फिल्मी सितारे जिसमें रश्मिका मंदांना ,काजल बने थे/

उसी के चलते हैं इस बात में कंफ्यूजन है कि जो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat cummins नजर आ रहे हैं फोटो में यह ओरिजिनल है या यह भी deep fake है लेकिन सूत्रों के मुताबिक फेक नहीं बल्कि हैं यह ओरिजिनल फोटो है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान वर्ल्ड कप क्रिकेट ट्रॉफी की बेइज्जती करते नजर आ रहे हैं/

ऐसा ही कुछ हुआ था इंडियन क्रिकेट टीम के साथ भी जब वह शारजाह से ट्रॉफी जीत के लौट रही थी और फ्लाइट के अंदर जगह कम होने की वजह से उस ट्रॉफी को जमीन पर रख दिया गया था और उसे वक्त किसी ने उसकी फोटो खींचकर प्रिंट मीडिया को दे दी थी /

प्रिंट मीडिया में फ्रंट पेज पर वह तस्वीर छपी थी जिसमें यह कहा गया था कि ट्रॉफी की कोई कदर नहीं है लेकिन असलियत यह थी कि फ्लाइट के अंदर ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां पर उसको रखा जा सके इसलिए उसको संभाल कर जमीन पर किनारे रख दिया गया था लेकिन उसमें और जो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat cummins ने किया है उसमें जमीन आसमान का फर्क है क्योंकि यहां पर ट्रॉफी सिर्फ जमीन पर नहीं बल्कि उसके ऊपर पैर भी रखे गए हैं/