दीपिका पादुकोण CANNES में बिजलियां गिराती हुई नजर आई ऑरेंज ड्रैमेटिक गाउन में
दीपिका पादुकोण CANNES में बिजलियां गिराती हुई नजर आई ऑरेंज ड्रैमेटिक गाउन में| हर किसी की नजर दीपिका पर रुक गई बेहद गॉर्जियस लग रही थी दीपिका रेड कारपेट पर ऑरेंज ड्रैमेटिक गाउन में|
75 वा CANNES FILM FESTIVAL की शुरुआत जोर-शोर से हो चुकी है और इस बार CANNES में इंडियन सितारों का जमावड़ा देखने मिल रहा है इन सबके बीच दीपिका पादुकोण के सबसे ज्यादा चर्चे हैं क्योंकि वह इस बार जूरी मेंबर हैं CANNES फिल्म फेस्टिवल की| दीपिका पादुकोण CANNES के रेड कारपेट पर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी जब उन्होंने ऑरेंज ड्रैमेटिक गाउन पहना| उसके ऊपर उनके ग्रीन कलर के इयररिंग्स बेहद अच्छे लग रहे थे उनकी खूबसूरती में चार चांद बढ़ा रहे थे| जो कॉन्बिनेशन दीपिका ने पहना था ऐसा कॉन्बिनेशन शायद पहले कभी नहीं देखा गया कि ऑरेंज ड्रैमेटिक गाउन पर बड़े-बड़े ग्रीन कलर के इयररिंग्स लेकिन अब यकीनन दीपिका का यह कांबिनेशन जल्दी फैशन में आ जाएगा|
CANNES के रेड कारपेट पर दीपिका ने अपने ऑरेंज ड्रैमेटिक गाउन के साथ हाई हील सैंडल्स पहन रखी थी| वैसे भी दीपिका काफी लंबी है और हाई हील में उनकी शख्सियत और भी निखर रही थी रेड कारपेट पर| विदेशी मीडिया इसी कोशिश में थी कि हर एंगल से दीपिका को अपने कैमरे में कैद कर सकें|
भारतीय सितारों का जमावड़ा देखने मिला
इस बार CANNES फिल्म फेस्टिवल में भारत के सितारों का जमावड़ा देखने मिला| जिनके उतरने से रेड कारपेट और भी गुलजार हो गया| ऐश्वर्या राय बच्चन, मोनी रॉय, पूजा हेगड़े जैसे तमाम चेहरे रेड कारपेट की शोभा बढ़ाते नजर आए|
भारत के लिए इस बार CANNES फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण बतौर जूरी पहुंची हैं और यह गर्व की बात है हिंदुस्तान के सिनेमा के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण को जूरी के तौर पर इनवाइट किया गया
इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल की जूरी में 9 मेंबर हैं जिनमें फिल्मेंकर Rebecca Hal, Swedish actor Nomi Rapas,Italian actor jasmin trika,Iranian filmmaker Asgar Farhadi,French filmmaker las li,Jaf Nicholas,Director Wakhim triyer जैसे नाम शामिल है