कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में नजर आ रहा है महाराष्ट्र, बंगाल और दिल्ली.. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 9157 केसेस, बंगाल में 4270, और दिल्ली में 2436 कोरोना के नए मामले सामने आए..पूरे भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों पर अगर नजर डालें तो उनका आंकड़ा 27553 है जिसमें 284 लोगों की मौत हुई है..नव वर्ष 2022 के पहले दिन देशभर में कोरोना का आंकड़ा 25,000/ के ऊपर चला गया जो कि 21 मई 2021 के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है एक ही दिन का..
मिड फरवरी तक पिक पर होगी तीसरी लहर
तीसरी लहर के बारे में पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद नहीं आएगी लेकिन अब कानपुर आईटी के प्रोफेसर मनिंदर सिंह अग्रवाल के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर का पिक मिड फरवरी तक पहुंच जाएगा..
ओमिक्रोन वैरिएंट के अब तक 1525 केस..
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 1525 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के नए मामलों को दर्ज किया गया है।
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में सख्त निर्देश जारी किए गए, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय किया गया बंद
तेलंगाना हरियाणा दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत रैलियों, लोकसभाओं, समेत तमाम सामूहिक आयोजनों पर रोक लगा दिया गया है।
3 जनवरी से 15 से 168 उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा.
देश में 3 जनवरी से शुरू होने वाले 15 से 18 उम्र वालों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार (1 जनवरी) से शुरू हो गया। कोविन ऐप के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन रात 11 बजे तक 3 लाख 15 हजार बच्चों ने वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट की बुकिंग की है। देश भर में इस एज ग्रुप के करीब 10 करोड़ बच्चों को वैक्सीन दी जानी है..