Skip to content

महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण की मांग जोर पर

महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण की मांग जोर पर कई नेताओं को हिरासत में लिया गया

महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण की मांग जोर पर कई नेताओं को हिरासत में लिया गया maharashtra में आरक्षण की मांग जोरो में चल रही है/अभी मराठा आरक्षण की आग बुझी नहीं है/ अभी वही मांग पूरी नहीं हुई है /सरकार के आगे एक बड़ी चुनौती दिख रही है मराठा आरक्षण को लेकर /ऐसे में मुस्लिम आरक्षण की आग भी सुलगने लगी है राज्य के अंदर/5% मुस्लिम आरक्षण की मांग शुरू हो गई है और यह आग अभी सुलगना शुरू हुई है/

मुस्लिम आरक्षण की मांग से  मुस्लिम समुदाय के लोग जुड़ना शुरू हो गए हैं और इस पर जमकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है/ मुस्लिम आरक्षण की मांग के लिए सपा नेता अबू आसिम आजमी और सपा विधायक रईस शेख आगे आए हैं और इन्हों ने ही अपनी आवाज बुलंद की है मुस्लिम आ5% मुस्लिम आरक्षण के लिए अबू आसिम आजमी और विधायक रईस शेख पूरी तैयारी में थे एक रैली निकालने के लिए आरक्षण को लेकर/

5% मुस्लिम आरक्षण के लिए अबू आसिम आजमी और विधायक रईस शेख पूरी तैयारी में थे एक रैली निकालने के लिए और यह रैली दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार से आजाद मैदान तक निकलने की तैयारी थी लेकिन इससे पहले कि वह मुस्लिम आरक्षण को लेकर रैली निकालते  उससे पहले ही दोनों को यानी की अबू आसिम आजमी और रईस शेख को पुलिस ने हिरासत में ले लिया/ इसके अलावा उनके साथ करीब 50 से 60 और सपा कार्यकर्ता को भी हिरासत में  लिया गया है/

मराठा आरक्षण की मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है

जबकि सरकार ने बहुत सारे आश्वासन दे दिए हैं कि वह इस मामले में काम कर रहे हैं और कुछ judges को भी इस काम में इंवॉल्व किया है जिससे आगे चलकर कोई कानूनी प्रॉब्लम ना आए /मराठा आरक्षण को लेकर कई जगह पर आगजनी और तोड़फोड़ देखी जा चुकी है और ऐसे में अब 5% मुस्लिम आरक्षण की बात भी शुरू हो गई है और अब तो इलेक्शन भी सर पर हैं ऐसे में मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा सियासी रंग जरूर लेगा आने वाले समय में और यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इलेक्शन के वक्त इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को गिरेगी घेरेगि/