Badlapur यौन शोषण मामले में हुआ प्रदर्शन, एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था /17 अगस्त को एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला उजागर हुआ था/
जिसमें पुलिस ने स्कूल के अटेंडेंट को गिरफ्तार किया था, इसी मामले ने तूल पकड़ ली है और प्रदर्शन जमकर चल रहा है बदलापुर में/
मंगलवार को बदलापुर स्टेशन पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई/ इतनी भीड़ थी कि जिसको काबू करना नामुमकिन था और यह भीड़ अपना गुस्सा अपना प्रोटेस्ट दिख रही थी, जो कुछ भी स्कूल के अंदर बच्चियों के साथ हुआ था/
बदलापुर के स्कूल में एक अटेंडेंट ने दो मासूम बच्चियों के साथ कथित यौन शोषण किया था और यह मामला जैसे ही सामने आया तो सबसे पहले तो इस बात पर सवाल उठे की आखिर मेल अटेंडेंट क्यों रखा स्कूल ने और एक बड़ा सवाल था/
दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में कोताही दिख रही थी, मामले में कार्रवाई को लेकर देरी कर रही थी जिसके चलते वहां पर जनता आक्रोशित हो गई और उसने जबरदस्त प्रदर्शन किया बदलापुर स्टेशन पहुंचकर/
”Badlapur यौन शोषण मामले में हुआ प्रदर्शन” गृहमंत्री के आदेश पर बड़ी कार्रवाई की गई
मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि अब यह हर किसी के कान तक पहुंच चुका है/ ऐसे में जिस तरह से पुलिस ने इस कांड में देर से कार्रवाई करी है उसको लेकर गृहमंत्री ने एक बड़ा एक्शन लिया गृहमंत्री के आदेश पर बदलापुर के लोकल पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सीनियरपीआई, एक एपीआई और एक कांस्टेबल निलंबित किए गए।
कार्रवाई में देरी हुई इसलिए जनता अपना आपा खो चुकी थी, इसलिए उसने बदलापुर स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया और ऐसे में जब वहां पुलिस पहुंची तो उस पर जमकर पथराव भी किया/
पथराव देखकर ही पता चलता है कि वहां की जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर था/ अचानक से हुए पथराव से पुलिस को अपने को बचाने में काफी परेशानियां आई/
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया उन्होंने कहा , बेहद शर्मनाक घटना है। इस मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाए/ साथ ही महिलाओं के खिलाफ़ हो रहे ऐसे अपराधों पर राजनीति करने के बजाय सभी दलों को एक साथ आना चाहिए/
Epson Projector with 4000 Lumens for only $649
++ https://bit.ly/PowerLite-1288
– Priced at $850 on Epson US and Amazon
– Comes with 3 years of warranty
Present wirelessly with ease using the Epson PowerLite 1288 Full HD 3LCD Projector, boasting 4000 Lumens. Project wirelessly in any meeting room thanks to the built-in Wi-Fi and Miracast support. See vibrant, high-resolution images with 1080p clarity and 4000 lumens of brightness.
Don’t wait—order now and transform your presentations!
In Stock & Ready for Immediate Delivery!
Unsubscribe by filling the form on: https://bit.ly/unsubscribe-pages
55 Farrar Parade, Eganu, WA, United States, 6515
Comments are closed.