Skip to content

पढ़ी-लिखी ना होने के बावजूद बोलती हैं फर्राटेदार इंग्लिश

पढ़ी-लिखी ना होने के बावजूद बोलती हैं फर्राटेदार इंग्लिश दंगल गर्ल
पढ़ी-लिखी ना होने के बावजूद बोलती हैं फर्राटेदार इंग्लिश दंगल गर्ल फातिमा सना शेख को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि यह बहुत ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है /उनकी इंग्लिश जबरदस्त है और उनका रहन-सहन ,उनका उठने  बैठने का अंदाज, बात करने का अंदाज ,कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि वह बहुत कम पढ़ी-लिखी हैं लेकिन सच्चाई यही है कि फातिमा सना शेख ने बहुत ज्यादा पढ़ाई नहीं की है/

बस बेसिक पढ़ाई की है उन्होंने लेकिन बोलती है फर्राटेदार इंग्लिश ऐसी इंग्लिश जो कि अच्छे-अच्छे पढ़े लिखे लोग भी नहीं बोल पाते लेकिन फातिमा सना शेख की इंग्लिश जबरदस्त है और उनकी इंग्लिश सुनने के बाद कोई नहीं कह सकता कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है/

खुद फातिमा सना शेख ने इस बात की गवाही दी की वह बहुत पढ़ी-लिखी नहीं है बावजूद इसके उनकी जिंदगी में एक ऐसा रोल आया है जो की बहुत पढ़ा लिखा था अपनी जिंदगी में /बहुत ही काबिल और मशहूर था वह किरदार अपनी असली जिंदगी में/

जिस किरदार को वह बड़े पर्दे पर जीने जा रही हैं और इसी किरदार को करते वक्त उन्होंने इस बात को कबबोला कि वह बहुत लकी है कि उन्हें एक ऐसा किरदार करने का मौका मिला है जो की बहुत पढ़ा लिखा था बहुत ज्ञानी था /जबकि सच्चाई है कि मैं खुद बहुत पढ़ी-लिखी नहीं हूं/ऐसा कहना था फातिमा सना शेख का/

पढ़ी-लिखी ना होने के बावजूद इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं फिल्म SAM BAHADUR  में 

Manekshaw कि जिंदगी पर आधारित फिल्म Sam Bahadur जो कि जल्दी रिलीज होने वाली है जिसमें Sam Bahadur का किरदार निभा रहे हैं विकी कौशल और इस फिल्म में फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं /

इस किरदार को निभाते वक्त उन्हें यह एहसास हुआ कि उन्हें जिंदगी में कितनी बड़ी अपॉर्चुनिटी मिली है और ऐसी अपॉर्चुनिटी किसी भी एक्टर की जिंदगी में सिर्फ एक बार ही आती है/जब वह किसी इतनी बड़ी हस्ती का किरदार बड़े पर्दे पर जिए/

फातिमा सना शेख को पता था कि इंदिरा गांधी कितनी ज्ञानी और कितनी पढ़ी लिखी वूमेन थी और वह यह भी मानती है कि वह उतनी पढ़ी-लिखी नहीं है/ बहुत कम पढ़ाई लिखाई कि हैं उन्होंने और बावजूद इसके उन्हें इतना शानदार किरदार निभाना  को मिल गया बड़े पर्दे पर/

Sam Bahadur में सानिया मल्होत्रा और फातिमा सना शेख दोनों ही नजर आ रही है और यह पहला मौका होगा जब दंगल के बाद दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करेंगी/