Skip to content

Dilip Kumar Pakistani House गिरने की कगार पर

Whatsapp Image 2024 03 12 At 5.50.15 Pm

Dilip Kumar Pakistani House गिरने की कगार पर

Dilip Kumar Pakistani House गिरने की कगार पर/ बद से बदतर हालत में हो गया है दिलीप कुमार का पुश्तैनी मकान जो कि पाकिस्तान में है/ हालत ऐसी हो चुकी है उस मकान की की लगता है कि अब गिरा की तब गिरा लेकिन कोई  पुरसाआने हाल नहीं है उस यादगार मकान का/

Whatsapp Image 2024 03 12 At 5.50.16 Pm

सभी जानते हैं कि दिलीप कुमार की पैदाइश पाकिस्तान में हुई थी और उनका बचपन वही गुजरा है और जिस मकान में दिलीप कुमार पैदा हुए थे वह पाकिस्तान में होने के चलते वहां की गवर्नमेंट ने उसे हेरिटेज के हवाले कर दिया था लेकिन उस हेरिटेज धरोहर को कोई देखने सुनने वाला नहीं है/

ना तो उसकी कोई केयर की गई / उसकी कोई मरम्मत भी नहीं हुई/ बस ऐसे ही पड़ा हुआ है और अब वह पूरी तरह से गिरने की कगार पर आ गया है /खासतौर से इस बार जो बारिश हुई पाकिस्तान में उसने उसकी हालत जर्जर कर दी है और वह चीख चीख कर कर पाकिस्तान के हेरिटेज डिपार्टमेंट की पोल खोल रहा है/

Whatsapp Image 2024 03 12 At 5.50.16 Pm (2)

13 जुलाई 2014 में दिलीप कुमार का घर हेरीटेज मॉन्यूमेंट्स में शामिल हुआ था

तत्कालीन प्राइम मिनिस्टर नवाज शरीफ ने 13 जुलाई 2014 में दिलीप कुमार के घर को पाकिस्तान नेशनल हेरीटेज मॉन्यूमेंट्स डिक्लेअर किया था/

Whatsapp Image 2024 03 12 At 5.50.16 Pm (1)

दिलीप कुमार का घर पाकिस्तान में पेशावर शहर के मोहल्ला खुदाद जो कि हिस्टोरिकल बाजार है/ किस्सा खवानी में स्थित है और यहीं पर दिलीप कुमार का बचपन गुजरा है/ दिलीप कुमार का जन्म 1922 में हुआ था और वह पाकिस्तान के पेशावर शहर में मौला खुदाद में तकरीबन 12 साल रहे थे और 1932 में वह पाकिस्तान से इंडिया आ गए थे/

अक्सर दिलीप कुमार पाकिस्तान जाया करते थे और एक बार वह अपने इस पुश्तैनी मकान में भी गए थे और वहां पहुंचकर उन्होंने वहां की मिट्टी को चुमा था/ दुनिया के महान कलाकारों में दिलीप कुमार का नाम शामिल होता है ऐसे में पाकिस्तान में उनके घर को सही सलामत रखना यह वहां की हेरिटेज डिपार्टमेंट का काम था/

बताया जाता है कि दिलीप कुमार के मकान की देखभाल के लिए बजट तो पास होता था लेकिन उन पैसों में एक भी पैसा दिलीप कुमार के मकान पर नहीं लगाया जाता था/ उसी के चलते दिलीप कुमार का मकान अब किसी भी वक्त गिर सकता है/

जबकि पाकिस्तान कोई टूरिस्ट पहुंचता था तो वह दिलीप कुमार के घर को देखने भी खासतौर से पेशावर जाया करता था लेकिन जिस हाल में वहां के हेरिटेज डिपार्टमेंट ने दिलीप कुमार के मकान को पहुंचा दिया है /तो अब ऐसा लगता है कि दिलीप कुमार का वह यादगार मकान अब सिर्फ तस्वीरों में ही नजर आएगा कुछ दिनों के बाद/