Skip to content

Divya Khosla Bhushan kumar के बीच तलाक ?

Whatsapp Image 2024 02 22 At 10.17.32 Am (1)

Divya Khosla Bhushan kumar के बीच तलाक ?

Divya Khosla Bhushan kumar के बीच तलाक ?खबर बहुत तेजी से जंगल में आग कि तरह फैल रही है/ की क्या दिव्या खोसला कुमार अब अलग हो गई है भूषण कुमार से क्योंकि इस खबर को हवा तब मिली जब Divya Khosla ने अपना सरनेम कुमार हटा लिया अपने सोशल मीडिया से

पहले दिव्या खोसला कुमार लिखा करती थी लेकिन अब सिर्फ दिव्या खोसला नजर आ रहा है दिव्या के नाम के साथ/

Whatsapp Image 2024 02 22 At 10.17.32 Am

सूत्रों के माने तो दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार दोनों डाइवोर्स की तरफ बढ़ रहे हैं दोनों के रिश्ते सही नहीं चल रहे थे काफी समय से और यही वजह है कि बहुत समय से दोनों कहीं भी साथ में नजर नहीं आते थे /सिर्फ यही नहीं दिव्या खोसला ने टी-सीरीज को भी अनफॉलो कर दिया है अपने सोशल मीडिया से और यह सब बातें हैं सोशल मीडिया पर तैनात लोग बारीकी से चेक करते हैं और उसी के बाद इस खबर ने तेजी पकड़ी कि क्या दिव्या खोसला कुमार अब सिर्फ दिव्या खोसला रह गई है /यानी की उन्होंने भूषण कुमार से अलग होने का मन बना लिया है/

1000 करोड़ का मुआवजा मिला है Divya Khosla को

सूत्रों के मुताबिक दिव्या खोसला को भूषण कुमार से अलग होने पर 1000 करोड़ का मुआवजा मिला है और अगर सूत्रों की यह खबर सही है तो बॉलीवुड की हिस्ट्री में यह सबसे बड़ी रकम होगी जो डाइवोर्स होने पर दी जाएगी/ ऐसा बताया जा रहा है कि दिव्या खोसला ने भूषण कुमार से अलग होने पर 1000 करोड़ का मुआवजा लिया है/

वजह अभी बहुत साफ नहीं हुई है कि दोनों के बीच डाइवोर्स क्यों हो रही है लेकिन इतने हाई प्रोफाइल मामले में जब डाइवोर्स की बात आती है तो ऐसा तभी होता है जब पति-पत्नी और वह का मामला होता है/

फिल्म इंडस्ट्री में अगर हाई प्रोफाइल डाइवोर्स देखी जाए तो सिर्फ कंपैटिबिलिटी ना मिलने पर डाइवोर्स नहीं होती बल्कि हमेशा ही पति-पत्नी और वह का मामला सामने आया है/ जैसा कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की डायवोर्स ,रितिक रोशन सुजन खान की डायवोर्स, आमिर खान और रीना की डायवोर्स/ इस तरह के तमाम एग्जांपल है जहां पर डायवोर्स सिर्फ किसी तीसरे के आने पर ही हुई है/

दिव्या खोसला और भूषण कुमार की डायवोर्स सिर्फ एक अफवाह है

T series की जानिब से कहा गया है कि दोनों की डायवर्स अफवाह है और कुछ नहीं क्योंकि दिव्या खोसला ने अपना सरनेम कुमार सिर्फ इसलिए हटाया है क्योंकि एस्ट्रोलॉजी को बहुत मानती हैं और एस्ट्रोलॉजी के तहत उन्होंने अपना सरनेम कुमार हटाया है/

Whatsapp Image 2024 02 22 At 10.17.32 Am (2)

यह बात किसी को भी हजम नहीं हो रही क्योंकि दिव्या खोसला और bhushan kumar की शादी 2005 में हुई है और लगभग 19 साल हो चुके हैं शादी को उसके बाद अब जाकर दिव्या खोसला ने अपना सरनेम हटाया है/ इस वजह से किसी को भी यह बात हजम नहीं हो रही/ दिव्या खोसला और भूषण कुमार का एक बेटा भी है जो की 2011 में बोर्न हुआ है/

भूषण कुमार से शादी करने से पहले दिव्या खोसला फिल्मों में काम कर रही थी और उन्होंने multistarrer फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों की थी और शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था लेकिन बाद में फिर वह फिल्मों में सक्रिय हो गई/ बतौर डायरेक्टर फिर बाद में उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो भी की है और फिल्म भी की/