Skip to content

IIFA में दिव्या खोसला कुमार पहली बार परफॉर्म करेंगी

IIFA में दिव्या खोसला कुमार पहली बार परफॉर्म करेंगी दूसरे सितारों के साथ.

IIFA में दिव्या खोसला कुमार पहली बार परफॉर्म करेंगी..22nd IIFA addition इस बार यास आईलैंड आबू धाबी में हो रहा है. जो कि 2 दिन का समारोह होगा 20 और 21 मई.

दिव्या खोसला कुमार पहली बार किसी अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करेंगी. अभी तक दिव्या ने किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्मेंस नहीं दी है और यह पहली बार होगा कि वह आईफा जैसे बड़े प्लेटफार्म पर परफॉर्म करेंगी.

बेहद खुश और बहुत एक्साइटेड हैं दिव्या क्योंकि उन्हें पहली बार मौका मिल रहा है किसी अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करने का.लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने का. जो कि एक बड़ा चैलेंज है किसी भी आर्टिस्ट के लिए जो पहली बार हजारों की तादाद में मौजूद ऑडियंस के सामने परफॉर्म करें.. वैसे दर्शकों की जानकारी के लिए बता दें कि दिव्या खोसला कुमार ट्रेंड डांसर हैं और वह डांस को अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए भी करती हैं.

आईफा के स्टेज पर दिव्या अपने हिट म्यूजिक एल्बम्स के अलावा दूसरे एक्टर्स के गानों पर भी परफॉर्म करेंगी.

दूसरे सितारों की भी रहेगी धूम.

दूसरे सितारों की भी धूम मचेगी IIFA में. अपने परफॉर्मेंस से IIFA के स्टेज पर जो आग लगाएंगे उनमें कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, अनन्या पांडे, नोरा फतेही के अलावा सलमान खान भी होंगे.

सलमान खान इस बार IIFA को होस्ट कर रहे हैं और साथ ही साथ परफॉर्म भी करेंगे.सलमान खान के अलावा IIFA को होस्ट करने के लिए रितेश देशमुख और मनीष पॉल भी होंगे. जबकि  IIFA की शाम में icing का काम करेगा सलमान खान का परफॉर्मेंस.

काफी समय तक आइफा 3 दिन का इवेंट हुआ करता था लेकिन अब इसको 2 दिन का कर दिया गया है यानी कि जो धमाल 3 दिन में मचता था अब वह 2 दिन में सिमट गया है.

IIFA की खासियत है कि हर साल वह किसी बाहर के मुल्क में organise किया जाता है, जिसके लिए फिल्म इंडस्ट्री काफी एक्साइटेड रहती है और इस बार यास आईलैंड आबू धाबी का सुनकर हर कोई ओवरएक्साइटिड है क्योंकि यास आईलैंड पर जाने का अट्रैक्शन अलग ही है.  जो कि वीडियोस में साफ दिखाई देता है कि वहां पर एंटरटेनमेंट का खजाना है.