दिव्यंका त्रिपाठी ने कास्टिंग काउच की असलियत बताई कैसे उन्हें भी दो-चार होना पड़ा था कास्टिंग काउच से
दिव्यंका त्रिपाठी ने कास्टिंग काउच की असलियत बताई कैसे उन्हें भी दो-चार होना पड़ा था कास्टिंग काउच से|टीवी जगत की बेहद लोकप्रिय अभिनेत्रियों में दिव्यंका त्रिपाठी का नाम बहुत ऊपर आता है| बेहद पसंद की जाती हैं दिव्यंका त्रिपाठी उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है |उनकी स्माइल उनकी बोलती हुई आंखें उनकी सादगी पर दर्शक फिदा है|
कास्टिंग काउच को लेकर दिव्यंका त्रिपाठी ने बड़ी बात बताई |कास्टिंग काउच एक ऐसा काला सच है जिससे कोई भी मुकर नहीं सकता फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी जगत हर जगह कास्टिंग काउच का बोलबाला है|
कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस शेयर किया दिव्यंका त्रिपाठी ने बताया कि किस तरह से कास्टिंग काउच का ताना-बाना बुना जाता है| कितने लोग involve होते हैं इसमें| कास्टिंग काउच का खेल शुरू होता है असिस्टेंट से जो पूरी फील्डिंग करता है डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के लिए|
अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए divyanka tripathi ने बताया
कि उनके साथ दो बार कास्टिंग काउच का मामला पेश आया| दो बार उन्होंने कास्टिंग काउच को देखा उन्होंने आगे बताया कि कैसे उन्हें एक film के लिए अप्रोच किया गया |बताया गया उनसे कि फिल्म है उसके लिए उन्हें ऑफर किया गया |डायरेक्टर से मिलाने के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार कराया गया| जिससे डायरेक्टर की जो अहमियत है उसको बढ़ाया जा सके| दिव्यंका को वेट करना पड़ा डायरेक्टर से मिलने के लिए |काफी देर के बाद में डायरेक्टर से मिलाया गया| मीटिंग खत्म हुई तो उसके असिस्टेंट ने बताया कि मीटिंग सक्सेसफुल हुई है उनको रोल फाइनल कर दिया गया है और शूटिंग जल्दी शुरू होगी|
इसके बाद वह अपनी असलियत पर उतरा उसने बताया कि आपको 2 दिन के बाद डायरेक्टर के साथ अमेरिका जाना है| अपना बैग पैक कर लीजिए यह बात दिव्यंका को अटपटी लगी उन्होंने पूछा कि अमेरिका जाकर क्या करना है| इस पर उस डायरेक्टर के असिस्टेंट ने बताया की उनके साथ जाने पर साथ में पर रहने पर थोड़ा एक दूसरे को जान जाएंगे |इस पर दिव्यंका ने उससे बोला कि रोल ऑफर किया है या शादी का प्रपोजल जो एक दूसरे को जानना जरूरी है|
सेट पर kiss करने की कोशिश की थी
दिव्यंका त्रिपाठी ने बताया कि सिर्फ film के रोल के लिए ही कास्टिंग काउच नहीं बल्कि कुछ ऐसे भी desperate एक्टर होते हैं जो मौके की तलाश में रहते हैं उन्होंने अपना एक इंसिडेंट बताया कि वह कैसे एक scene की प्रैक्टिस कर रही थी और वह जब scene करते हुए पास हो रही थी तो उनके एक co-star ने उनको kiss करने की कोशिश की |जिस पर वह उस पर काफी बिगड़ी भी| इस पर उसने कहा कि तुम इतने करीब आ गई थी जिसकी वजह से वह किस करने के लिए आगे बढ़ा|
दिव्यंका ने आगे बताया कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपका अगर घर हाथ भी पकड़ते हैं तो उसमें भी उनकी बद नियति छुपी होती है उन्होंने बताया कि यह टच की फीलिंग बच्चों को जरूर बतानी चाहिए जिससे उन्हें पता चले गुड टच बैड टच के बारे में|