Skip to content

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन करते उससे पहले गिरा डोम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन करते उससे पहले गिरा डोम| एक बड़ा मामला सामने आया है जहां पर अमित शाह जिस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे |जहां पर उन्हें उद्घाटन करने जाना था लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही एक हादसा पेश आया|

दरअसल अमित शाह के हाथों पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन होना था लेकिन उनके उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही बड़ा हादसा सामने आया| जहां पर विशाल डोम टूट गया|

अमित शाह के हाथों अहमदाबाद सिटी पुलिस का नया आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन होना था लेकिन उद्घाटन होने से पहले ही वहां का एक बड़ा सा डोम टूट गया |यह डोम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उद्घाटन समारोह के लिए बनाया गया था|

डोम का हिस्सा गिरने से वहां पर काम कर रहे मजदूर में से तीन मजदूर उस डोम के नीचे दब गए| आनंन फानन में मजदूरों को वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मलबे से निकला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर मजदूरों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है|

”केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन करते उससे पहले गिरा डोम” शुक्र यह रहा की डोम गिरने से जो मजदूर घायल हुए उनकी जान को कोई खतरा नहीं है

लेकिन कई सवाल खड़े होते हैं ऐसे में कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे और किससे हुई है क्योंकि जिस जगह पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन के लिए जाने वाले हो वहां पर इतना बड़ा हादसा होना चिंता का विषय है|

वैसे देखा जाए तो अहमदाबाद सिटी पुलिस का नया पुलिस आयुक्त कार्यालय अपने उद्घाटन से पहले ही विवादों में चला आ रहा है| डोम गिरना तो एक वजह है ही विवादों की लेकिन इस नए पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में एक पुलिसकर्मी ने भी आत्महत्या की थी|इसके बाद से ही अहमदाबाद सिटी पुलिस का नया पुलिस आयुक्त कार्यालय विवादों में है|

खबर लिखे जाने तक क्लियर नहीं हुआ था की अमित शाह का आगे का कार्यक्रम क्या रहेगा नए पुलिस आयुक्त कार्यालय के उद्घाटन का|