Skip to content

चलती ट्रेन से घसीट कर उतारा AC cooling की शिकायत की थी

चलती ट्रेन से घसीट कर उतारा

चलती ट्रेन से घसीट कर उतारा AC cooling की शिकायत की थी| बेहद शर्मनाक वाकया सामने आया है जहां पर एक साइंटिस्ट को आरपीएफ के जवानों ने चलती ट्रेन से एक स्टेशन पर जबरदस्ती उतार दिया|

जिस तरह से उस साइंटिस्ट के साथ बर्ताव किया जा रहा था काफी दुखदायक था, कि कैसे एक भारत के नागरिक को इस तरह से सबके सामने RPF के जवान जलील कर सकते हैं| ना तो वह कोई क्रिमिनल था, ना ही कोई टेररिस्ट था |वह एक इज्जतदार भारतीय नागरिक है जिसके साथ बेहद खराब बर्ताव किया गया आरपीएफ के जवानों की तरफ से|

मामला Varanasi से Mathura आने वाली ट्रेन का है |train number 13237 में बहुत सारी passengers सफर कर रहे थे |उसी में Scientist Anant Pandey भी ऐसी का टिकट लेकर इसी कोच में सफर कर रहे थे लेकिन उनके मुताबिक ट्रेन में AC नहीं चल रहा था यानी की ट्रेन का AC ठीक से काम नहीं कर रहा था|

जिसके चलते Anant Pandey ने डीआरएम लखनऊ से शिकायत की लेकिन उनके मुताबिक उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई और बहुत हाथ पैर मारने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो आनंद पांडे ने फ्रस्ट्रेटे होकर चलती ट्रेन में चेन पुलिंग कर दी|

यह उनका अपना प्रोटेस्ट दिखाने का अंदाज था जो की देखा जाए तो सही अंदाज नहीं था इस तरह प्रोटेस्ट करने का लेकिन उससे भी ज्यादा RPF जवानों ने उनके ऊपर कहर ढाया |तीन चार RPF के जवानों ने ट्रेन में बदतमीजी की और साइंटिस्ट आनंद पांडे जबरदस्ती एक रेलवे स्टेशन उतार दिया

 मामले का वीडियो सामने आया ”चलती ट्रेन से घसीट कर उतारा AC cooling की शिकायत की थी”

आज की तारीख में मोबाइल हर एक के पास में है |जिसके चलते बहुत सारी चीज उजागर हो जाती हैं| किसने क्या किया यह सब रिकॉर्ड हो जाता है आसानी के साथ| आनंद पांडे केस में भी ऐसा ही हुआ जहां पर दूसरे यात्री भी मौजूद थे उन्होंने scientist anand pandey के साथ हो रही बदतमीजियों को अपने मोबाइल में कैद किया और उसको social media पर share भी किया |

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से साइंटिस्ट आनंद पांडे को आरपीएफ के अधिकारी drag कर के ले जा रहे हैं |उनके साथ बदतमीजियां हो रही हैं| एक नागरिक होने के नाते इस तरह की बदतमीजियां कहीं ना कहीं आहत करती हैं क्योंकि जो शिकायत आनंद पांडे ने की थी उसका जवाब यह नहीं था जो उनको दिया गया|

Railway ने भी रखी अपनी बात

railway की तरफ से भी बयान जारी किया गया है जहां पर Scientist Anant Pandey के बारे में बताया गया कि किस तरह से Scientist Anant Pandey जो की यात्रा कर रहे थे गाड़ी संख्या 13237 में|जहां पर बार-बार ऐसी की cooling की बात कर रहे हैं|

रेलवे के मुताबिक AC की cooling की बात करके बार-बार अलार्म चेंज पुलिंग (ACP)हो रही थी जबकि आरपीएफ के मुताबिक AC की cooling 24 degree पर चल रही थी और तापमान बढ़ने से दूसरे यात्रियों को समस्या पैदा होती|

इसी बात के कारण साइंटिस्ट आनंद पांडे ने तीन बार अलार्म चेंज पुलिंग की| इसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए RPF के अधिकारियों ने कार्रवाई की, जिस पर आरपीएफ के मुताबिक Anant Pandey ने दुर्व्यवहार किया RPF के साथ और इसी के चलते Anant Pandey पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है|

फिलहाल तो Anant Pandey को जमानत मिल चुकी है|किसकी बात में कितनी सच्चाई है इसका फैसला भी कोर्ट में हो जाएगा क्योंकि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ दिख रहा है कि कौन क्या कर रहा है|

2 thoughts on “चलती ट्रेन से घसीट कर उतारा AC cooling की शिकायत की थी”

  1. Want to elevate your restaurant with an industry-leading POS system? Today only, claim 60% off Toast POS along with a free starter kit to drive more sales with quick service and seamless payments. This exclusive offer ends soon, so grab yours now!

    Claim your discount now: https://bit.ly/toast-pos-promo

    Should you decide not to get communications, please send a message back to this email and include “No Thank You”.
    59 St James Boulevard, Stephentown, NY, USA, So20 3fn

Comments are closed.