Skip to content

ED नवाब मलिक को लेकर गई पूछताछ के लिए

ED नवाब मलिक को लेकर गई पूछताछ के लिए, पूछताछ सुबह से जारी है.

ED नवाब मलिक को लेकर गई पूछताछ के लिए, नवाब मलिक से ईडी की पूछताछ सुबह से जारी है.जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे के करीब ED की एक टीम नवाब मलिक के कुर्ला स्थित घर पहुँची, और तकरीबन 7:45 नवाब मालिक को साथ लेकर ED दफ्तर आई । ईडी की नवाब मलिक से पूछताछ किस मामले में हो रही है आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है अभी तक लेकिन माना जा रहा है मामला 15 फरवरी को मुंबई और आसपास के 10 ठिकानों पर हुई  रेड से जुड़ा हो सकता है जहां एनआईए और ईडी के ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में हसीना पारकर, इकबाल मिर्ची के कई ठिकानों पर रेड हुई थी .

सुबह तकरीबन 7 बजे ईडी की टीम मलिक के आवास पहुंची थी और उन्हें अपने साथ ED दफ्तर ले गई. ईडी ने उन्हें अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में तलब किया था. उसी सिलसिले में नवाब मलिक को ईडी दफ्तर ले जाया गया. फिलहाल सूत्रों से जानकारी मिली है कि नवाब मलिक को हिरासत या गिरफ्तार नहीं किया गया है.

.सूत्रों के मुताबिक नवाब मलिक को ईडी की तरफ से summon भेजा गया था ईडी के अधिकारी उनसे एक प्रॉपर्टी के बारे में जानना चाह रहे हैं. जो कि कुर्ला इलाके में है और यह नवाब मलिक की जमीन है ऐसा बताया जा रहा है और ईडी को शक है कि इस प्रॉपर्टी में अंडरवर्ल्ड के लोग भी शामिल हो सकते हैं जिसके लिए जांच चल रही है.

दूसरे नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई.

नवाब मलिक पर दूसरे नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई जिसमें शरद पवार ने कहा कि मलिक काफी समय से बीजेपी के खिलाफ बोलते आ रहे हैं और ईडी की यह कार्यवाही उनके ऊपर उसी के परिणाम स्वरुप है. शरद पवार ने कहा कि कई दशकों पहले उन पर भी इसी प्रकार का आरोप लगाया गया था. उनको भी दाऊद इब्राहिम से जोड़ा गया था और अब नवाब मलिक को भी दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का अंदेशा था कि आने वाले दिनों में नवाब मलिक को इस तरह से परेशान किया जाएगा क्योंकि नवाब मलिक बीजेपी के खिलाफ काफी समय से खुलकर बोल रहे हैं.