सलमान खान के हाथ से ईद निकल गई 2024 की
सलमान खान के हाथ से ईद निकल गई 2024 की/ हर साल ईद पर सलमान खान की फिल्मों का बोलबाला होता है बॉक्स ऑफिस पर/ सलमान की वजह से ईद पर कोई दूसरा एक्टर फिल्में रिलीज नहीं करता क्योंकि उसे पता होता है कि सलमान अपनी फिल्म को इस तरह से शेड्यूल करते हैं कि उनकी फिल्म ईद पर रिलीज हो और देशभर में ईद के उत्सव पर सलमान खान की फिल्में किसी ईदी से कम नहीं होती लेकिन 2024 की ईद सलमान खान के हाथ से निकल गई है किसी और ने पहले से ही ऐलान कर दिया है 2024 की ईद का/
अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ स्टार फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2024 में ईद के मौके पर रिलीज होगी और इसका ऐलान फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने पहले से ही कर दिया है/ तकरीबन 1 साल पहले ही वाशु भगनानी ने छोटे मियां बड़े मियां की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है जो कि ईद पर रिलीज की जाएगी/
बड़े मियां छोटे मियां
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां मैं अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अली अब्बास जो पहले भी एक्शन फिल्में डायरेक्ट करते हैं यह फिल्म भी एक्शन से भरपूर है /जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा इस फिल्म के अंदर /देखा जाए तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही एक्शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं/ बताया जा रहा है कि इस फिल्म का एक्शन हॉलीवुड एक्शन को टक्कर देगा /फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और अब पोस्ट प्रोडक्शन इस फिल्म का शुरू हो चुका है/
पहले भी वाशु भगनानी ने बड़े मियां छोटे मियां बनाई थी इसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा को लिया था और वह फिल्म कॉमेडी से भरपूर थी लेकिन इस बार आउट एंड आउट एक्शन ड्रामा है/
वाशु भगनानी ने पहले से ही ऐलान करके सबको यह जता दिया खासतौर से सलमान खान को की 2024 की ईद पर वह आ रहे हैं और अगर सलमान खान को आना हो तो वह भी आ सकते हैं आमने सामने टक्कर लेने के लिए/