Skip to content

महाराष्ट्र में बिजली महंगी होगी और भी

महाराष्ट्र में बिजली महंगी होगी और भी बढ़ते हुए बिजली बिल का लगेगा झटका कंज्यूमर्स को

महाराष्ट्र में बिजली महंगी होगी और भी| बढ़ते हुए बिजली बिल का लगेगा झटका कंज्यूमर्स को| 10 से 20 परसेंट तक बिजली बिल में होगी बढ़ोतरी|

हर महीने आने वाला बिजली का बिल अब और भी बढ़ा हुआ नजर आएगा क्योंकि फ्यूल एडजेस्टमेंट चार्जेस (FAC) को महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन की तरफ से हरी झंडी मिल गई है मैं जिसमें 10 से 20 पर्सेंट तक हर महीने बिजली का बिल बढ़कर आएगा

10 से 20 परसेंट तक बढ़ने जा रहे हैं बिजली बिल का भोझ तकरीबन 10.5 लाख बेस्ट(BEST)| के कंज्यूमर्स को आएगा |टाटा पावर के तकरीबन सात लाख से ऊपर कंज्यूमर्स को इसका भोज सहना पड़ेगा| अदानी इलेक्ट्रिसिटी के 29 लाख कंस्यूमर है और 2.8 करोड़ के लगभग एमएसईडीसीएल के कंजूमर हैं जिनको बढ़ते हुए बिजली बिल का झटका लगने वाला है|

कम से कम 10 परसेंट और ज्यादा से ज्यादा 20 परसेंट बढ़ोतरी होगी

अलग-अलग कैटेगरी में कम से कम 10 परसेंट और ज्यादा से ज्यादा 20 परसेंट बिजली के बिल में बढ़ोतरी होगी इनमें रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल वगैरह कैटिगरीज शामिल हैं|

पिछले 2 सालों से पांडेमिक की वजह से फ्यूल एडजेस्टमेंट चार्जेस (FAC) लागू नहीं किया जा रहा था बिल पर लेकिन आब इसको लागू किया जा रहा है और यह कंजूमर के हिसाब से उस पर लागू किया जाएगा कि कौन कितना  पावर को यूटिलाइज करता है लेकिन  सूत्रों के मुताबिक एवरेज hike बिल पर ₹1 प्रति यूनिट होगी|

बड़े हुए बिल का भुगतान कंज्यूमर्स को मार्च-अप्रैल मई से करना पड़ेगा जोकि 5 महीने में कलेक्ट किया जाएगा नवंबर तक और सूत्रों के मुताबिक जुलाई के महीने के बिल में यह नजर आएगा|

बढ़ते हुए बिजली के दामों के वजह से कंस्यूमर काफी ज्यादा अपसेट हो गए हैं |अप्रैल महीने में जब पावर टेरिफ में बढ़ोतरी ना होने के संकेत मिले थे तो कंस्यूमर काफी खुश हो गए थे लेकिन अब जिस तरह से FAC अप्लाई हुआ है यह सीधे कंस्यूमर की जेब पर असर डालेगा|