Elnaaz Norouzi को जान का खतरा महसूस हो रहा है उन्हें लगता है जो कुछ Mahsa के साथ हुआ उनके साथ भी हो सकता है
Elnaaz Norouzi को जान का खतरा महसूस हो रहा है उन्हें लगता है जो कुछ Mahsa Amini के साथ हुआ उनके साथ भी हो सकता है |पिछले दिनों ईरान में Mahsa के साथ घटी घटना ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है| उसी घटना के बारे में सोच कर actor model Elnaaz Norouzi जो कि ईरान से ही ताल्लुक रखती हैं और इंडिया में अपना कैरियर बनाने में आई हैं बॉलीवुड में उन्होंने अपनी भी जान को खतरा बताया है |खासतौर से Mahsa की मौत के बाद उन्होंने कहा जो कुछ Mahsa के साथ हुआ है वह उनके साथ भी हो सकता है उन्हें भी जान से मारा जा सकता है|
अपने बारे में Elnaaz Norouzi ने एक किस्सा सुनाया जिसको याद करके वह आज भी कांप उठती हैं उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्हें भी ईरान में वहां की मोरालिटी पुलिस ने पकड़ लिया था|
Tehran मैं Elnaaz Norouzi अपने cousin के साथ जा रही थी तभी उनके पास एक लेडी आई जिसने आते हैं उनसे पूछा यह क्या है ? यह सवाल उस लेडी ने दो से तीन बार उनसे पूछा यह क्या है ?Elnaaz Norouzi के समझ में नहीं आया कि वह किस बारे में बात कर रही है |बाद में वह लेडी उसे मोरालिटी पुलिस के हवाले कर देती है वजह जानकर Elnaaz Norouzi काफी shocked हो गई थी क्योंकि जो पेंट उन्होंने पहन रखी थी वह बहुत चौड़ी नहीं थी थोड़ी टाइट थी उसके अलावा उस पेंट से उनके टकने देखे जा सकते थे जिसकी वजह से वह अनजान लेडी Elnaaz Norouzi पर नाराज हुई थी और उसने उन्हें मोरालिटी पुलिस के हवाले कर दिया था|
Elnaaz ने मंटो पहन रखा था जिसको कहते हैं कि पूरी बॉडी को कवर करना लेकिन उनके पैंट बहुत चौड़ी नहीं थी थोड़ी टाइट थी
जिसकी वजह से उन्हें री- एजुकेशन सेंटर ले गए जहां पर शायद Mahsa को भी लेकर गए थे और वहां पर उन्हें सही कपड़े यूज करने के लिए बताएं गए |इस बीच उनके घरवाले और उनका cousin दोनों ही परेशान थे| मल्टी पुलिस ने उनसे उनका पासपोर्ट और फोन दोनों ही ले लिए थे उनका कहना है कि जिस तरह से उनके साथ बिहेव किया गया वो काफी डरावना था और इस तरह से तो वहां पर कोई भी महिला नहीं रह सकती|
वहां के बारे में बताते हुए एलनाज ने बताया कि वह लोग किसी भी रीजन से आपको परेशान कर सकते हैं| मसलन नाखून पर लगा कलर हिजाब कपड़े या और भी किसी चीज पर आपको वह परेशान करने की हिम्मत रखते हैं|
एलनाज ने बताया कि वहां पर कितने खतरनाक अंदाज में बिहेव करते हैं वह आपके फोटो लेंगे आपका नंबर लेंगे आप के डिटेल्स लेंगे |आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी जेल खाने में हैं और ना जाने कब किस बात के लिए आपको आकर ले जाएं और अक्सर ऐसा भी हुआ है कि जिस महिला को लेकर गए वह कभी वापस नहीं लौटी|
आवाज उठाना चाहती हैं महिलाओं के हक में
महिलाओं के लिए आवाज उठाना चाहती हैं एलनाज वह चाहती हैं कि बात सिर्फ वुमन राइट की ना हो बल्कि वहां पर ह्यूमन राइट की हो जिस तरह से महिलाओं के साथ इस्लाम के नाम पर दूव्यवहार किया जा रहा है उसको खत्म किया जाए और उसके लिए पूरी दुनिया को आगे आना चाहिए|
इरान मैं पिछले दिनों Mahsa Amini के साथ जो हुआ उसने सके सबके रोंगटे खड़े कर दिए Mahsa Amini की मौत ने पूरी दुनिया को हिला दिया उस 22 साल की महिला का दोष सिर्फ इतना था कि उसने जो हिजाब पहन रखा था वह ठीक से नहीं पहने हुए थी| इसी बात पर वहां की morality पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसको टॉर्चर किया| उसको उसके सर पर वार किया गया जिसकी वजह से उसके इंटरनल ब्लीडिंग हो गई और उसकी मौत हो गई |यह मामला जब दुनिया भर में तूल पकड़ने लगा तो ईरान में यह कहा जाने लगा कि उसको eart attack आया था जिसकी वजह से Mahsa Amini की मौत हुई लेकिन हकीकत कुछ और ही है कस्टडी में Mahsa Amini की डेथ हुई और सूत्रों के मुताबिक उसके सर पर वार किया गया था जिसकी वजह से उसकी डेथ हुई|
पूरी दुनिया में Mahsa Amini को लेकर protest चल रहा है और उसके इंसाफ के लिए आवाज उठाई जा रही है|