Skip to content

Fardeen khan Natasha Madhwani हुए अलग

Fardeen khan Natasha Madhwani हुए अलग तकरीबन 18 साल के बाद दोनों के रास्ते जुदा हुए

Fardeen khan Natasha Madhwani हुए अलग तकरीबन 18 साल के बाद दोनों के रास्ते जुदा हुए/सूत्रों के मुताबिक फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं दोनों ने ही एक दूसरे से डाइवोर्स ले रहे हैं/ पिछले 1 साल से दोनों अलग रह रहे हैं/

2005 में Fardeen khan Natasha Madhwani ने मुंबई में शादी रचाई थी/ दोनों नहीं ग्रैंड रिसेप्शन दिया था मुंबई के जुहू स्थित एक  फाइव स्टार होटल में/ जहां पर पूरा बॉलीवुड नजर आया था लेकिन 18 साल के बाद दोनों अलग हो रह रहे हैं / यूं अचानक से अलग होने की वजह किसी को भी पता नहीं चली है यह वजह सिर्फ दोनों की फैमिली ही जानती हैं  कि आखिर क्या बात है जिसकी वजह से दोनों ने इतना बड़ा स्टेप उठाया  अलग होने

नताशा माधवानी पिछले 1 साल से लंदन में रह रही हैं बताया जा रहा है कि नताशा अपनी मां मुमताज के साथ लंदन में है और फरदीन खान मुंबई में रह रहे हैं/ दोनों के दो बच्चे हैं /एक बेटी और एक बेटा है जिसका नाम है ध्यानी और अजारियायस दोनों ज्यादातर यूके में रहते हैं और अक्सर दुबई में भी वक्त गुजारते हैं/

पिछले साल फरदीन खान जब अबू धाबी में आईफा में पहुंचे थे तो अपनी बेटी को भी अपने साथ लेकर आए थे 

उस समय फरदीन के साथ ना तो नताशा थी और ना ही बेटा /बस पिता और बेटी ही नजर आए थे आइफा अवॉर्ड में और फरदीन खान काफी केयरिंग नजर आ रहे थे अपनी बेटी के साथ/

नताशा माधवानी की मदर मशहूर वेटरन फिल्म एक्ट्रेस मुमताज हैं लेकिन कभी भी मुमताज की बेटी नताशा ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए ट्राई नहीं किया बल्कि उन्होंने शादी रचा के अपना घर बसाया/ नताशा और फरदीन की लव मैरिज हुई थी लेकिन अब तक 18 साल के बाद दोनों के रास्ते अलग हो रहे हैं/

पूरी खबर सूत्रों के हवाले से लिखी गई है क्योंकि इस मामले पर फरदीन नताशा दोनों नेहीं चुप्पी साध रखी है/

काफी अरसे से फरदीन खान बॉलीवुड से दूर थे/ तकरीबन 10 साल उन्होंने कोई फिल्म नहीं की और इस बीच उनका वजन भी काफी बढ़ गया था और भी कई परेशानियां थी लेकिन उन सभी परेशानियों के बीच नताशा माधवानी ने उनका साथ नहीं छोड़ा था लेकिन अब तो फरदीन खान की वापस बॉलीवुड में एंट्री हो गई है लेकिन अब ऐसा क्या अचानक से हो गया कि दोनों के रास्ते अलग हो गए इस मामले पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है/