Skip to content

Film Ankush Music Launch

Film Ankush Music Launch शानदार तरीके से मुंबई में हुआ

Film Ankush Music Launch शानदार तरीके से मुंबई में हुआ आमतौर पर रीजनल फिल्म्स का ट्रेलर लॉन्च या म्यूजिक लॉन्च बहुत साधारण तरीके से रखा जाता है /बहुत ज्यादा बड़े पैमाने पर जरा कमी देखा गया है किसी भी रीजन फिल्म का कोई भी इवेंट लेकिन मराठी फिल्म अंकुश का म्यूजिक लॉन्च बहुत शानदार तरीके से मुंबई में रखा गया जहां पर फिल्म के गाने पर लाइव परफॉर्मेंस भी किया एक्टर दीपराज ने/

एक्टर दीपराज डेब्यू कर रहे हैं फिल्म अंकुश के साथ/ दीपराज ने सबके सामने बेहतरीन लाइव परफॉर्मेंस दिया उनके डांस को देखकर हाल में मौजूद सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए सभी उनके डांस की तारीफ कर रहे थे/

फिल्म अंकुश के म्यूजिक लॉन्च के दौरान फिल्म के और भी गाने दिखाए गए और साथ ही ट्रेलर भी दिखाया गया /फिल्म का ट्रेलर अभी आउट नहीं हुआ है बस वहां मौजूद गेस्ट और मीडिया को दिखाया गया /बहुत ही है शानदार ट्रेलर लग रहा है फिल्म अंकुश का जिसमें फिल्म का अंश झलक रहा था /काफी अच्छा एक्शन और बेहतरीन स्टोरी लाइन दिख रही थी ट्रेलर में/

बॉलीवुड हस्तियों के हाथों म्यूजिक लॉन्च किया गया

फिल्म अंकुश का म्यूजिक लॉन्च फिल्मी हस्तियों के द्वारा किया गया जिसमें जॉनी लीवर कृष्णा अभिषेक अली असगर गणेश आचार्य और सुनील पाल मौजूद थे/गणेश आचार्य ने फिल्म अंकुश के गानों को कोरियोग्राफ किया है जिसमें कुछ गाने स्विट्जरलैंड में और एक गाना गोवा में शूट किया है/

6 अक्टूबर को फिल्म अंकुश पिक्चर हॉल में रिलीज होगी/ इस फिल्म को डायरेक्ट किया है निशांत ने और फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं Rajabhau Apparao Ghule/

फिल्म की लीड में नजर आएंगे दीपराज और मराठी फिल्म इंडस्ट्री की जानी पहचानी अभिनेत्री केतकी फिल्म एक्शन रोमांस से भरी है और देखना होगा कि यह फिल्म डेब्यू कर रहे दीपराज के लिए कितनी ऊंचाइयां लेकर आती है/