Skip to content

Film Pathan चली नहीं चलाई गई थी

Film Pathan चली नहीं चलाई गई थी पीयूष मिश्रा के मुताबिक

Film Pathan चली नहीं चलाई गई थी पीयूष मिश्रा के मुताबिक/ वेटरन एक्टर पियूष मिश्रा जिन्होंने बहुत सारी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है/ हमेशा ही कैरेक्टर रोल करते हैं आए हैं उन्होंने पठान पर शाहरुख खान पर बड़ा इल्जाम लगाते हुए बड़ी बात कह दी की पठान चली नहीं बल्कि चलाई गई है/ काफी बड़ा स्टेटमेंट है पियूष मिश्रा का ना सिर्फ पठान के लिए बल्कि शाहरुख खान के लिए भी/ की पठान चली नहीं चलवाई गई है/

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शाहरुख खान की पठान है और इस फिल्म पर दर्शकों ने जी खोलकर अपना प्यार लुटाया/ हजार करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है फिल्मपठान अभी तक पूरी दुनिया में इस फिल्म ने  डंका बजाया लेकिन पियूष मिश्रा को जरा भी रास ना आया उन्हें ऐसा लगता है कि यह फिल्म चली नहीं बल्कि चलवाई चली गई है/

फिल्म कैसे चलाई जाती है इसका राज भी जानना जरूरी है

जिस तरह से ताल ठोक कर पीयूष मिश्रा ने फिल्म पठान के बारे में कहा कि चली नहीं चलवाई गई है उससे तो यह जानना भी जरूरी हो जाता है कि आखिर वह कौन सा मूल मंत्र है जिससे फिल्में चलवाई जाती हैं जो पियूष मिश्रा के दिमाग में है /यकीनन अगर पियूष मिश्रा वह फार्मूला बॉलीवुड में बेचना शुरू कर दें तो बिना मेहनत किए उन्हें बेशुमार रुपया मिलेगा क्योंकि फिल्में तो अपनी मेरिट पर चलती हैं उन्हें कैसे चलाया जा सकता है वह भी इतनी बड़ी हिट जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हो/

अपने एक इंटरव्यू के दौरान पीयूष मिश्रा ने शाहरुख खान पर तंज कसा कि उन्होंने फिल्म पठान को चलवाया है/ बाद में अपनी बात को जस्टिफाई करने के लिए उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि शाहरुख खान का क्रेज ऐसा है कि लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं लेकिन अब इन्हें यह कौन समझाए कि शाहरुख खान का क्रेज अपनी जगह लेकिन फिल्म अच्छी होगी तभी चलेगी उसे कोई चलवा नहीं सकता/ अगर ऐसा होता तो शाहरुख खान अपनी पिछली चार फ्लॉप फिल्मों को चलवा चुके होते/