Film The Archies Review सर दर्द फिल्म बना डाली
Film The Archies Review सर दर्द फिल्म बना डाली इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म आर्चीज इसके बारे में पहले भी बहुत अच्छे vibes नहीं आ रहे थे और जब यह फिल्म रिलीज हुई तो समझ आया कि पहले से ही क्यों अच्छे vibes नहीं आ रहे थे इसको लेकर/ चलिए आगे आपको बताते हैं कि आखिर क्यों सर दर्द फिल्म बना डाली जोया अख्तर ने/
जोया अख्तर जो जावेद अख्तर की बेटी है उन्होंने पहले भी अच्छी फिल्में बनाई है जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और गली बॉयज लेकिन जब उन्होंने फिल्म Archies बनाई तो वह अपने मकसद से भटक गई /उनके डायरेक्शन में साफ पता चल रहा था कि उनके ऊपर कितना प्रेशर है स्टार किड्स का/
Film The Archies की कहानी और डायरेक्शन की बात करते हैं
कोई नई कहानी नहीं है मशहूर novel से उठाई हुई कहानी है और वैसे तो वह novel बहुत मशहूर है और बहुत पसंद भी की जाती है लेकिन जोया अख्तर उस कहानी को ढंग से उतर नहीं पाई पर्दे पर/ ना तो वह ढंग का डायरेक्शन दे पाई और ना ही किसी से एक्टिंग करा पाई /
किसी भी स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए अच्छी कहानी नहीं थी और ना ही अच्छा डायरेक्शन था /जोया अख्तर डायरेक्शन के मामले में पूरी तरह से फ्लॉप होती नजर आई इस फिल्म के साथ/
ऐसा लग रहा था जैसे जोया अख्तर के ऊपर स्टार किड्स को लॉन्च करने का बहुत बोझ है उन्होंने कहानी और डायरेक्शन से ज्यादा सुहाना खान खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के ऊपर ज्यादा ध्यान दिया है /वह क्या कर रहे हैं किस तरह की एक्टिंग कर रहे हैं/ किस तरह के डायलॉग बोल रहे हैं/ किस तरह के एक्सप्रेशंस दे रहे हैं इससे उनका कोई मतलब नहीं था बस उनको दिखाना उनका मकसद लग रहा था/
अब बात करते हैं एक्टिंग की
एक्टिंग करना कोई बच्चों का खेल नहीं होता लेकिन यहां पर तीन बड़े घराने के बच्चे डेब्यू कर रहे थे सुहाना खान जो कि शाहरुख खान की बेटी है/ खुशी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं /अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन के नाती हैं/
ऐसे में सब यह सोच रहे थे कि उनकी नस-नस में एक्टिंग होगी जिस तरह से जानवी कपूर ने अपनी पहली फिल्म से साबित कर दिया था कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस है/ वैसे यहां भी समझा जा रहा था लेकिन सब कुछ उल्टा नजर आया Archies में/
एक्टिंग के नाम पर ना तो सुहाना खान और ना ही खुशी कपूर खरी उतरी/ दोनों ने बेहद कम स्तर की एक्टिंग की है उन्हें देखकर कोई भी यह नहीं कर सकता की उनके पैरेंट्स एक्टिंग की दुनिया के बेताज बादशाह है/ यह दोनों ही बिल्कुल nil है एक्टिंग के मामले में/
दोनों की एक्टिंग देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि जैसे यह टाइम पास कर रही हो और एहसान कर रही हो/ उनके डायलॉग और उनके एक्सप्रेशंस देखकर ऐसा लग रहा था एक ईस्ट में भाग रहा दूसरा वेस्ट में भाग रहा है थोड़ा बहुत अपने कलेक्टर के साथ और एक्टिंग के साथ किसी ने जस्टिफाई किया तो वह थे अगस्त्य नंदा/
आमतौर पर जब भी किसी स्टार kids को लॉन्च करना होता है तो उसकी फिल्म धूमधाम के साथ थिएटर में रिलीज की जाती है/ यह तो बहुत अच्छा हुआ की फिल्म Archies को थिएटर में रिलीज नहीं किया गया वरना स्टार किड्स के पेरेंट्स उनसे यही कहते जो गब्बर सिंह ने अपने साथियों से कहा था की पूरा नाम मिट्टी में मिला दिया/