लाउडस्पीकर मामले में राज ठाकरे को फिल्म मेकर जुबेर खान का जवाब बोले लाउडस्पीकर तो नहीं उतरेंगे.
लाउडस्पीकर मामले में राज ठाकरे को जुबेर खान का जवाब बोले लाउडस्पीकर तो नहीं उतरेंगे राज ठाकरे रोक सके तो रोक ले.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि रमजान का महीना पूरा होने तक वो मस्जिद के ऊपर लगाए गए लाउड स्पीकर के बारेमे कुछ नही करेगे, लेकिन 3 मई के बाद लाउडस्पीकर उतारने होंगे.. क्योंकि ये धार्मिक नही सामाजिक विषय है..
राज ठाकरे ने चेतावनी दी की तीन तारीख के बाद अगर लाउड स्पीकर नही उतारे गए तो मनसे उसका पर्याप्त जवाब देगी.. एक मई को राज ठाकरे औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे और 5 मई को अपने साथियों के साथ अयोध्या जायेंगे..
मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को हटाने की बात कही है
राज ठाकरे ने जब से मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को हटाने की बात कही है और अल्टीमेटम दिया है महाराष्ट्र में MVA सरकार को कि 3 मई से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिया जाए, नहीं तो हर मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर पर चलाया जाएगा.
राज ठाकरे की इस बात पर फिल्मेकर और बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबेर खान ने सोशल मीडिया पर आकर राज ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, वह इस तरह की जो बातें कर रहे हैं, उनके इलाके में आकर करें अगर हिम्मत है तो ..जुबेर खान ने चुनौती देते हुए राज ठाकरे को कहा कि अगर यह बात वह नल बाजार, भिंडी बाजार, डोंगरी एरिया में आकर कहे तो उनकी हिम्मत को मान जाएंगे.
सोशल मीडिया पर अपने वीडियो में जुबेर खान ने राज ठाकरे को खुलकर चुनौती दी है लाउडस्पीकर मामले में.. वहीं दूसरी तरफ जुबेर खान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार की जमकर तारीफ की.
जुबेर खान बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं और वहां पर उनका काफी झगड़ा सलमान खान से हुआ था और show से निकलने के बाद जुबेर खान ने सलमान खान पर केस भी किया था..
आदित्य ठाकरे ने भी राज ठाकरे को दी नसीहत
आदित्य ठाकरे ने भी राज ठाकरे को बंद अल्फाजों में नसीहत देते हुए कहा कि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल अगर वह बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी के लिए करें तो बेहतर होगा.
बता दें कि जबसे राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि 3 मई के बाद से अगर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए, तो वह मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ चलाएंगे लाउडस्पीकर पर.. उनके इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल सी मच गई है.हनुमान जयंती पर पुणे में जहां राज ठाकरे ने महा आरती की तो वही MVA सरकार ने हनुमान जयंती पर आरती के साथ साथ रोजदारो को रोजा खुलवाने का इंतजाम किया.
लाउडस्पीकर पर वॉइस कंट्रोल डिवाइस लगाए जा रहे हैं
महाराष्ट्र में कई जगहों पर मस्जिद के अंदर लाउडस्पीकर पर वॉइस कंट्रोल डिवाइस लगाए जा रहे हैं, जिससे लाउडस्पीकर की आवाज को कंट्रोल किया जा सके हैं और इस तरह से लोगों की शिकायत को दूर किया जा सके.
लेकिन अभी भी हर जगह वॉइस कंट्रोल डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया गया है और सबकी नजरें 3 मई पर लगी है और इस बात को तलाश रही है कि राज ठाकरे क्या करेंगे और उनको रोकने के लिए उद्धव सरकार क्या करेगी.