करीना कपूर के हाथ से फिल्में जाने लगे लगी |छटपटा रही है करीना कि उनके हाथ से क्यों छूटने लगी फिल्में |
करीना कपूर के हाथ से फिल्में जाने लगे लगी |छटपटा रही है करीना कि उनके हाथ से क्यों छूटने लगी फिल्में |पिछले काफी समय से करीना कपूर ने हर बड़े प्रोजेक्ट में काम किया है |बड़ी हिट फिल्में दी हैं फिल्म इंडस्ट्री को| हर बड़े एक्टर के साथ ब्लॉकबस्टर में नजर आई हैं करीना कपूर लेकिन ऐसा अचानक से क्या होने लगा कि उनके हाथ से फिल्में जाने लगी|
फिल्म 3 इडियट का सीक्वल बनने की तैयारी अपने आखिरी चरम पर है |बताया जा रहा है कि उसकी शूटिंग भी जल्दी शुरू होगी लेकिन करीना कपूर ने एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने लिखा 3 इडियट का सीक्वल बनने जा रहा है और उनको पता ही नहीं यह क्या हो रहा है| इस पोस्ट से पता चला कि करीना कपूर को 3 इडियट के सीक्वल में नहीं लिया जा रहा जिसके चलते kareena kapoor परेशान है कि आखिर यह क्या हो रहा है|
इतनी बड़ी हिट फिल्म का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें सीक्वल के बारे में कुछ बताया नहीं गया |उनकी पोस्ट पर बोमन ईरानी ने भी react किया कि बिना वायरस के भला 3 इडियट का सीक्वल कैसे बन सकता है|
बजरंगी भाईजान के सीक्वल से भी करीना की छुट्टी
आमिर खान की 3 ईडियट तो हाथ से जाती दिखाई दे रही है साथ ही साथ सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का सीक्वल भी हाथ से जाती नजर आ रहा है करीना के |सूत्रों के मुताबिक बजरंगी भाईजान के सीक्वल की भी तैयारी पूरी हो चुकी है| उसकी शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है लेकिन बताया जा रहा है कि उसमें भी करीना कपूर की छुट्टी हो चुकी है उनकी जगह पूजा हेगड़े ने ले ली है|
पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं किसी का भाई किसी की जान में उसी के चलते बताया जा रहा है कि सलमान खान की नजरें इनायत पूजा हेगड़े पर हो गई हैं और इसी वजह से करीना कपूर की छुट्टी होती दिखाई दे रही है बजरंगी भाईजान के सीक्वल से|
अगर इसमें सच्चाई है तो करीना कपूर का विचलित होना 100% सही है क्योंकि दोनों ही फिल्मों में करीना कपूर ने दमदार रोल निभाया था और खास बात यह है कि दोनों ही फिल्मों के हीरो same है बस हीरोइन यानी कि सिर्फ करीना कपूर ही बदलती नजर आ रही है|
फिल्मी जानकारी के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो करीना कपूर के करियर के लिए एक बड़ा धक्का होगा और यहीं से करीना के करियर की ढलान शुरू हो जाएगी|