Skip to content

जीशान कादरी पर FIR दर्ज हुई

जीशान कादरी पर FIR दर्ज हुई PRODUCER शालिनी चौधरी ने FIR दर्ज कराई

जीशान कादरी पर FIR दर्ज हुई PRODUCER शालिनी चौधरी ने FIR दर्ज कराई जीशान कादरी पर इल्जाम लगाया उनकी कार को चुराने का और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का|

फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से सुर्खियों में आए जीशान कादरी| इस फिल्म  कि उन्होंने कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा था इसके अलावा गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2 में एक्टिंग भी की थी|

राइटिंग के अलावा जीशान कादरी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं| अपने फिल्मी कैरियर के अलावा वह कई  क्रिमिनल केसेस में संलग्न रहे हैं और एक बार फिर उनके ऊपर केस दर्ज हुआ है 420 का और जान से मारने की धमकी देने का और यह केस दर्ज कराया है शालिनी चौधरी ने|

साल 2017 में शालिनी चौधरी जीशान कादरी से मिली थी किसी के जरिए और वह बताती हैं कि उस टाइम पर जीशान कादरी एक्टर, राइटर हुआ करते थे और उन्हें एक प्राइवेट चैनल के लिए शो बनाना था जिसके लिए उन्हें फाइनेंस की जरूरत थी उनकी की कंपनी का नाम था फ्राइडे टू फ्राइडे जिसमें उनकी वाइफ प्रियंका बस्सी पार्टनर थीशालिनी चौधरी अच्छी तरह से उनको जानती थी इसलिए उनका मिलना जुलना अक्सर रहता था |

कार चुराकर बेचने का इल्जाम लगाया है शालिनी चौधरी ने

shalini choudhary बताती है कि 22 जून 2021 को जीशान कादरी अपनी बीवी के साथ उनके घर पर आए और उन्होंने उनके छोटे बेटे को रोल ऑफर किया एक कॉमेडी शो के लिए जिसका नाम बताया था अप्रैल और यह शो एक प्राइवेट चैनल पर आने की बात कही थी और साथ ही उन्होंने शालिनी को इस शो में अपना पार्टनर बनाने की भी पेशकश की थी|

जीशान कादरी के पास कोई ढंग की कार नहीं थी इसलिए शालिनी चौधरी के मुताबिक जीशान ने उनसे उनकी कार जो ऑडी A6 थी वह मांग ली यह कहते हुए कि उन्हें चैनल्स में जाना पड़ता है मीटिंग के लिए और ऐसे में उनके पास अच्छी कार नहीं है जिसकी वजह से इंप्रेशन अच्छा नहीं पड़ता अब क्योंकि शालिनी उन को अच्छी तरह जानती थी इसलिए उन्होंने अपनी ऑडी कार उनको दे दी कुछ वक्त के लिए|

shalini choudharyआगे बताती है कि जब कुछ दिनों के बाद उन्होंने जीशान कादरी को फोन किया तो उन्होंने फोन का आंसर नहीं दिया व्हाट्सएप किया उस पर उन्होंने जवाब लिखा कि वह मुंबई हाई कोर्ट में है और उनके ऊपर किसी जतिन सेठी नाम के आदमी ने फ्रॉड केस फाइल किया हुआ है डेढ़ करोड़ का उसी की बेल के लिए वहां पर मौजूद हैं|

शाम को शालिनी नहीं फिर zeeshan को फोन किया लेकिन उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया |इसके बाद उन्होंने प्रियंका बस्सी को फोन किया और प्रियंका ने भी उनके कॉल का जवाब नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने कई कॉल्स किए और मैसेज भी किए लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया|

अपनी कार को लेकर चिंतित थी

shalini choudhary अपनी ऑडी कार को लेकर चिंतित थी उन्होंने कई मैसेजेस किए अपनी कार के बारे में पूछा लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया और कहीं से उन्हें पता चला कि उनकी कार को नकली पेपर बनाकर उस पर नकली साइन करके 12lakh रुपए में बेच दी है| इस बात को कंफर्म करने के लिए फिर उन्होंने  zeeshan और उनकी वाइफ प्रियंका बस्सी को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया उसके बाद वह समझ गई कि इनके साथ चीटिंग हुई है |

शालिनी चौधरी बताती हैं कि उन्होंने कई बार जीशान और उनकी पत्नी प्रियंका बस्सी के खिलाफ के खिलाफ f.i.r. करने की कोशिश की लेकिन उनके influence के चलते हैं उनकी FIR  नहीं की जा रही थी| इस बीच उन्हें आरटीओ से पता चला कि उनकी कार को नकली पेपर के साथ बेच दिया गया है और अब उस पर चंडीगढ़ का नंबर चढ़ चुका है |इसके बाद वह बताती हैं कि 1 दिन zeeshan के LAWYER का फोन उनके पास आया कि अब इस मामले में कुछ नहीं हो सकता और मामले को बैठकर सेटल कर ले|

अपने को चीटेड महसूस करते हुए काफी मायूस हो चुकी थी शालिनी चौधरी लेकिन उन्हेंने डीसीपी विशाल ठाकुर के पास हेल्प मांगने की सोची और वह जब डीसीपी विशाल ठाकुर से मिली तो उन्होंने फौरन ही उनकी मदद करते हुए f.i.r. रजिस्टर्ड करवा दी और वह इस बात को लेकर काफी शुक्रगुजार हैं डीसीपी विशाल ठाकुर की|