गौरी खान पर FIR लखनऊ में दर्ज की गई बढ़ सकती हैं उनकी मुश्किलें
गौरी खान पर FIR लखनऊ में दर्ज की गई बढ़ सकती हैं उनकी मुश्किलें धोखाधड़ी का मामला बताया जा रहा है|
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में FIR दर्ज की गई है| मामला धोखाधड़ी का बताया जा रहा है जिसमें GAURI KHAN का नाम भी लिखा गया है|
शिकायतकर्ता मुंबई के रहने वाले हैं जिनका नाम जसवंत सिंह बताया जा रहा है |जसवंत सिंह ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में तुलसियाना गोल्फ व्यू में फ्लैट बुक कराया था| जिसके लिए कंपनी ने उनसे ₹86 LAKH लिए थे लेकिन बाद में वही फ्लाइट किसी और को दे दिया गया |इस मामले में जसवंत सिंह ने गौरी खान और तुलसियाना कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार तुलसियानी और इसके एंक डायरेक्टर महेश तुलसियानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई|
अब आप सोच रहे होंगे कि जब बिल्डर बिल्डर ने ही फ्लैट किसी और को दे दिया तो भला गौरी खान क्या करती लेकिन मामला यहां पर गौरी खान के ब्रांड एंबेसडर से जुड़ा हुआ है| गौरी खान ब्रांड एंबेसडर हैं कंपनी की और उनको देखकर ही जसवंत सिंह ने वहां पर फ्लैट बुक कराया था| यानी कि ब्रांड एंबेस्डर होने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा गौरी खान को|
जसवंत सिंह ने जब देखा कि गौरी खान ब्रांड एंबेसडर हैं तो उन्हें लगा कि सब कुछ GENUINE होगा लेकिन उनके मुताबिक उनके साथ धोखाधड़ी हुई है उन्होंने जिस प्यारफ्लैट के लिए ₹ 86 लाख दिए थे वह फ्लैट उनको को ना देकर किसी और को दे दिया गया |इसी बात को लेकर जसवंत सिंह ने लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने गौरी खान का नाम भी शामिल किया है|
ब्रांड एंबेसडर बनने से पहले सितारे हर चीज चेक करते हैं
पहले कभी एक वक्त हुआ करता था जब बॉलीवुड सितारे किसी भी चीज को इंडोर्स कर लिया करते थे| बहुत ज्यादा सोच विचार नहीं करते थे लेकिन इसी में कई बार धोखा भी मिलता था और अब आज की तारीख में सितारे ]सिर्फ उन्हीं कंपनीज को एंडोर्स करते हैं जिसके बारे में पूरी तरह से सेटिस्फाइड हो जाते हैं और यही वजह है की अब जल्दी सितारों के साथ धोखाधड़ी नहीं होती लेकिन गौरी खान इस मामले में कहीं पर चूक गई हैं जिसकी वजह से उनके ऊपर भी एफ आई आरदर्ज कराई गई है|