14 साल से भूखा सोने पर मजबूर है यह बेहतरीन एक्टर कोई नहीं आता मदद के लिए
14 साल से भूखा सोने पर मजबूर है यह बेहतरीन एक्टर कोई नहीं आता मदद के लिए फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे ऐसे एक्टर हैं जो हर वक्त किसी भी इंसान की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन उन्में एक ऐसा एक्टर भी हैजो तकरीबन पिछले 14 साल से भूखा सो जाता है /रात का खाना नहीं मिलता लेकिन उसकी मदद को कोई आगे नहीं आता/
ऐसा नहीं है कि उस एक्टर के पास पैसे नहीं है/उसके पास पैसे तो भरपूर है करोरो के फ्लैट में रहता है/महंगी महंगी गाड़ियों में चलता है/हवाई सफर करता है/फिर भी रात में भूखा हो सो जाता है/जाहिर है जब इतना सब कुछ हैतो फिर भला कौन उसकी मदद करने आगे आएगा/
आपको भी सुनकर हैरानी हो रही होगी इतना रुपया होने के बावजूद आखिर क्यों वह भूखा सो जाता हैऔर वह एक्टर है कौन/
हर दिल अजीज एक्टर है वो
वह ऐसा एक्टर है जो हर एक के दिल में उतर चुका है/रोल कोई भी हो उसको निभाने में चुटकियों का समय लगता है/फिर चाहे वह करेक्टर भीकूमतरे हो या फैमिली मैन हो/या फिर फौजी हो/हर तरह के करेक्टर को ऐसे निभाता है जैसेवह उसी के लिए बना हो /
अब आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं/हम मनोज बाजपेई की बात कर रहे हैं/लोग पापी पेट के लिए कमाते हैं लेकिन मनोज बाजपेई इस पापी पेट के लिए कमाते तो है लेकिन खाते नहीं है /
दरअसल मनोज बाजपेई पिछले 14 साल से रात में खाना नहीं खाते हैं यानी कि डिनर नहीं करते हैं बल्कि सूरज ढलने से पहले पहले ही जो कुछ भी खाना होता है वह खा लेते हैं/वह भी काफी पौष्टिक आहार होता हैऔर उसके बाद एक बार सूरज ढल गया तो फिरकुछ नहीं खाते बस पानी वगैरा पी लेते हैं/
इस तरह से मनोज बाजपेई अपनी सेहत का ख्याल रखते हैं और इसी वजह से वह पिछले14 साल से रात में भूखे सो रहे हैंलेकिन कुछ खाते नहीं है/