Skip to content

Krrish का जन्म कैसे हुआ इसके पीछे है मजेदार कहानी

Krrish का जन्म कैसे हुआ इसके पीछे है मजेदार कहानी जो की सुनाई रितिक रोशन ने

Krrish का जन्म कैसे हुआ इसके पीछे है मजेदार कहानी जो की सुनाई hritik roshan ने कि कैसे उनके पिता राकेश रोशन ने Krrish बनाने की सोची|

द रिंग्स ऑफ पावर के फर्स्ट लुक लॉन्च पर रितिक रोशन ने सबके साथ Krrish के बनाने के पीछे की कहानी सुनाई जो कि काफी मजेदार थी जिसे सुनकर आपको भी मजा आएगा कि आखिर कैसे जन्म हुआ Krrish का|

रितिक रोशन बताते हैं कि बात 2004 की है वह कहीं बाहर के देश में शूटिंग कर रहे थे तभी उनके पिता राकेश रोशन का फोन उनके पास आता है और वह उन्हें बताते हैं कि घर पर राकेश रोशन लॉर्ड ऑफ द रिंग देख रहे थे उसका पहला part देखने के बाद उनसे रहा नहीं किया उन्होंने उसका दूसरा part भी लगा दिया| दूसरा part देखने के बाद उनकी जिज्ञासा और बड़ी उन्होंने तीसरा part भी लगा दिया लॉर्ड ऑफ द रिंग्स का इस तरह से वह बिना अपने को रोके हुए लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के 3 पार्ट एक साथ देखते चले गए|

उन्होंने रितिक को बताया की लॉर्ड ऑफ द रिंग्स को वह लगातार देखते रहे और उनके दिमाग में यह आइडिया आया कि क्यों ना कोई मिल गया के बाद की कहानी आगे बढ़ाई जाए और उस पर काम किया जाए|

इस तरह से Krrish का जन्म हुआ लॉर्ड ऑफ द रिंग देखने के बाद|

hritik बताते हैं कि उनके पिता राकेश रोशन लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के part देखने के बाद इतना एक्साइटेड हो गए कि उन्होंने तय कर लिया कि अब वह कोई मिल गया कि आगे की कहानी बनाएंगे और इस तरह से उन्होंने Krrish के पार्ट बनाने शुरू कर दिए और अब ताजा जानकारी के अनुसार राकेश रोशन कृष 4 पर काम कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि अगले साल रितिक रोशन के साथ कृष 4 की शूटिंग शुरू करेंगे|

द रिंग्स ऑफ पावर जो कि 2 सितंबर से OTT पर रिलीज होने जा रही है

उसी के फर्स्ट लुक लॉन्च पर रितिक रोशन, तमन्ना भाटिया नजर आए और साथ में उनके द रिंग्स ऑफ पावर की पूरी starcast भी मौजूद थी और यह इवेंट मुंबई में रखा गया|

रिंग्स ऑफ पावर इवेंट को रितिक रोशन और तमन्ना भाटिया होस्ट कर रहे थे दोनों ही film की स्टार कास्ट के साथ सवाल जवाब कर रहे थे उन्हें इंट्रोड्यूस कर रहे थे लेकिन दोनों ही काफी ज्यादा कॉन्शियस नजर आ रहे थे| ना तो दोनों ठीक से सवाल पूछ पा रहे थे और ना ही इवेंट को host कर पा रहे थे|

काफी कंफ्यूज नजर आ रहे थे तमन्ना भाटिया और ऋतिक रोशन |ऐसा लग रहा था जैसे एक बड़ा प्रेशर लेकर दोनों इवेंट को होस्ट कर रहे हैं| हॉलीवुड स्टार कास्ट के साथ ठीक से बात नहीं कर पा रहे थे दोनों किसी अनाड़ी रिपोर्टर की तरह उनसे सवाल  पूछ रहे थे|

तमन्ना भाटिया तो इस बात में ज्यादा इंटरेस्ट रखी थी कि कैसे भी करके फिल्म के डायरेक्टर उन्हें role ऑफर कर दें अपनी अगली फिल्म के लिए |

दरिंग द रिंग्स ऑफ पावर हिंदुस्तान में कई भाषाओं में रिलीज की जा रही है जिसमें हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाएं शामिल हैं इसके अलावा इसका प्रीमियर भी मुंबई में रखा गया जहां पर बॉलीवुड के तमाम सितारे इनवाइट किए गए थे|