महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर गाइडलाइन तय की जाएगी आने वाले 2 या 3 दिनों में.
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर गाइडलाइन तय की जाएगी आने वाले 2 या 3 दिनों में, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने दिया बयान.
लाउडस्पीकर को लेकर काफी विवाद चल रहा है महाराष्ट्र में, जब से राज ठाकरे ने बयान दिया की 3 मई के बाद से यानी कि रमजान खत्म होने के बाद मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं, वरना मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाया जाएगा.
हाल ही में राज ठाकरे ने एक और बयान दिया जिसमें उन्होंने देश के हिंदुओं को जागने की अपील की और 3 मई के बाद किसी भी सिचुएशन के लिए हिंदुओं को अलर्ट रहने के लिए लिए कहा.
राज ठाकरे के लाउडस्पीकर को लेकर बयान से महाराष्ट्र में पहले से ही राजनीति गरमा गई है ..ऐसे में राज्य में स्थिति सामान्य रहे ,तनाव मुक्त रहे, इस लिहाज से राज्य के पुलिस महासंचालक और मुंबई पुलिस कमिश्नर के बीच जल्द एक बैठक होने वाली है.. इस बैठक में 2 या 3 दिनों के अंदर ही गाइडलाइन तय कर दी जाएगी लाउडस्पीकर को लेकर.
महाराष्ट्र गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील का बयान
राज्य में स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने बयान दिया है कि पुलिस राज्य में हर जगह तैनात है.. धार्मिक तनाव पैदा करने वाली परिस्थिति पर हमारी नजर है, उन्होंने कहा कि कोई भी आदमी हो या संस्था हो अगर किसी भी तरह का तनाव पैदा करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी और साथ ही साथ गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी नजर सोशल मीडिया पर भी है..
महाराष्ट्र सरकार ने लाउडस्पीकर को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है, जिसमें धार्मिक स्थलों पर स्पीकर लगाने से पहले स्थानीय पुलिस की इजाजत देनी होगी. अगर स्थानीय पुलिस से इजाजत नहीं ली है तो ऐसे में लाउडस्पीकर लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी.
बता दें कि शिवसेना नेता संजय रावत ने कहां है कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए मुंबई में गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों की बैठक हो सकती है.. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर चर्चा की है.